November 22, 2024

बागेश्वर में पहली बार चली मिल्क एटीएम वैन

 

बागेश्वर। नगर में अब दूध लेना और भी आसान हो गया है। अब लोगों को दुकान में जाकर दूध या दूध से बने पदार्थ लेने के लिए परेशानी से निजात मिल गई है। मंगलवार को अल्मोड़ा दुग्ध संघ के प्रयास से नगर में मिल्क एटीएम वैन सेवा शुरू हुई। जिसका नगर के लोगों ने भरपूर लाभ उठाया। मंगलवार को सुबह करीब चार बजे मिल्क एटीएम वैन अल्मोड़ा से रवाना हुई। बाया ताकुला होते हुए वैन करीब छह बजे नगर में पहुंच गई थी। जिसके बाद वह नगर के विभिन्न इलाकों में गई। पहली बार मिल्क वैन से दूध लेने के लिए लोगों में उत्सुकता भी दिखाई दी। नया अनुभव होने के चलते कुछ लोगों को इसमें परेशानी भी पेश आई। जिसका वैन के साथ मौजूद कर्मचारियों ने समाधान किया। नगर के सभी प्रमुख मार्गों पर वैन ने सेवाएं दी। उपभोक्ताओं ने कहा गाड़ी से दूध आने में समय लग जाता है, जबकि वैन की मदद से सुबह ही दूध उपलब्ध हो रहा है। लोगों ने दुग्ध सेवा की सराहना करते हुए इस सेवा को लगातार सुचारू रखने को कहा। इधर, वैन की मदद से केवल नगर की नहीं रास्ते पर पडऩे वाले ताकुला, काफलीगैर, कठपुडिय़ा, जोशीगांव आदि के ग्रामीणों को भी लाभ मिला। इन क्ष़ेत्रों में अक्सर दूध पहुंचने में समय लग जाता था, लेकिन अब उनकी समस्या का भी निदान हो जाएगा।

47 रुपये लीटर मिला दूध

मिल्क वैन से उपभोक्ता अपनी जरूरत के अनुसार दूध ले सकता है। पैकेट में लोगों को आधा या एक किलो दूध लेने की मजबूरी है। इसके विपरीत वैन से वह अपनी जरूरत के अनुसार दूध ले सकता है। मिल्क वैन से उपभोक्ता को 47 रुपये लीटर के हिसाब से दूध मिल रहा है। इसके अलावा पनीर, घी, छांछ भी उन्हें आसानी से मिल रहा है।

You may have missed