December 23, 2024

होम कोरेनटाईन न मानने वालों पर होगी सख्त कानूनी कार्यवाही: डीएम रंजना

 

बागेश्वर ।जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने जनपद की सम्मानित जनता से अपील की हैं कि वे कोरोना वायरस संक्रमण के इस दौर में शासन- प्रशासन का बढ-चढ कर सहयोग करें, ताकि संक्रमण को न केवल फैलने से रोका जा सकें बल्कि इस पर प्रभावी नियंत्रण भी रखा जा सकें। उन्होंने कहा कि इसके लिए यह आवश्यक हैं कि चिकित्सकीय परीक्षण के बाद दी गयी सलाह के अनुरूप कोरेनटार्इन अवधि में संबंधित व्यक्ति कोरेनटार्इन हेतु निर्धारित दिशा निर्देशा का कडार्इ से अनुपालन सुनिश्चित करें जिसमें वह अपने घर आदि में 14 दिन की अवधि के दौरान किसी भी दशा में बाहर न निकलें और कोरेनटार्इन के निर्देशों का पूर्णत: पालन करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा कोरेनटार्इन हेतु जारी की गयी दिशा निर्देशा का उल्लंघन किया जाता हैं, तो उनके विरूद्ध निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप कडी से कडी कार्रवार्इ अमल में लायी जायेंगी।