December 23, 2024

देहरादून में 52 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित

नई दिल्ली से इलाज करवाकर देहराूदन वापस लौटी थी महिला

 

देहरादून। बुधवार को प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण का एक नया मामला सामने आया है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज एक महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। 52 वर्षीय महिला नई दिल्ली से इलाज करवाकर देहराूदन वापस आई थीं। महिला के पॉजिटिव आने के बाद विभाग अब अलर्ट हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में आज एक नया कोरोना का मरीज आया है। नई दिल्ली से इलाज कराकर वापस लौटते वक्त स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला का सैंपल आशारोड़ी चैकपोस्ट पर लिया था।  सैंपल की रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। गौरतल है कि गुरुग्राम से हल्द्वानी आई एक 23 साल की युवती को कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। युवती को इलाज के लिए हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

इससे पहले एक मामला मंगलवार को जनपद नैनीताल में सामने आया है। इसके बाद से ही और सतर्कता बरती जा रही है। लॉकडाउन के बाद गुजरात हरियाणा और यूपी से आ रहे लोगों का आशा रोड़ी चेक पोस्ट पर संदिग्धों का कोविड-टेस्ट किया जा रहा है। इस दौरान लोगों के फार्मासिस्ट द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग और जीएनएम द्वारा उनके नाम पते नोट किए जा रहे हैं।