December 23, 2024

गरुड़ की संध्या नेगी को डीएम ने स्कूटी की चाबी देकर किया पुरस्कृत

 

बागेश्वर । राज्य स्तर पर वर्ष-2019 में आयोजित हुर्इ खेल महाकुम्भ में जनपद बागेश्वर, विकास खण्ड गरूड़ की संध्या नेगी ने 100 मीटर की दौड़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए छठा स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कार के रूप में स्कूटी जीती है। आज युवा कल्याण विभाग द्वारा कलैक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने कुमारी संध्या नेगी को स्कूटी की चाबी सौंप कर पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने खेल महाकुम्भ में राज्य स्तर पर अपना सर्वोच्च प्रदर्शन करने तथा राज्य में 100 मीटर की दौड़ में छठा स्थान प्राप्त करने तथा पुरस्कार के रूप में स्कूटी जीतने पर उन्हें बधार्इ एवं अपनी शुभकामनायें देते हुए भविष्य में इसी प्रकार अपनी खेल प्रतिभा को निखारते हुए राज्य स्तर पर ही नहीं अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर भी उच्च मुकाम हासिल करते हुए अपने माता-पिता एवं जनपद एवं राज्य का नाम रोशन करें। इसके लिए उन्होंने खेल विभाग एवं उनके प्रशिक्षकों को भी ढेर सारी शुभकामनायें देते हुए कहा कि भविष्य में भी कड़ी मेहनत एवं लगन से कार्य करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी खेल प्रतिभाओं को तरासने एवं निखारने का कार्य करें जिससे कि जनपद के अधिक से अधिक युवा खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनाते हुए राज्य स्तर में ही नहीं अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर भी उच्च मुकाम हासिल करते हुए जनपद एवं राज्य का नाम रोशन कर सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डी0डी0 पन्त, अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, उप जिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी हेमा परिहार आदि मौजूद थे।