September 29, 2024

बेरोजगारों की समस्याओं को सुलझाने वालों को ही मिलेगा वोट: प्रशिक्षित बीपीएड संघ

देहरादून, ( आखरीआंख समाचार ) प्रशिक्षित बीपीएड एमपीएड बेरोजगारों ने कहा है कि निकाय चुनाव में बेरोजगार युवाओं का वोट उन्हीं के लिए होगा जो बेरोजगारों की समस्याओं और मांगों को प्रमुखता से उठाएगा और समाधान का प्रयास करेगा।
बुधवार को परेड ग्राउंड धरना स्थल पर प्रशिक्षित बेरोजगारों ने एक बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश चंद्र पांडे ने की। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षित बेरोजगारों की समस्या को उठाते हुए कहा कि वह लंबे समय से प्रदेश के शासकीय और अशासकीय स्कूलों में व्यायाम विषय का अनिवार्य करने के अलावा स्कूलों में व्यायाम प्रवक्ताओं की नियुक्ति की मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार उनकी इस मांग को पूरी तरह से अनदेखा कर रही है। इसे लेकर प्रदेश भर के प्रशिक्षित बेरोजगारों में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि माहौल नगर निकाय चुनावों का है। लेकिन बेरोजगार युवा मात्र उसी प्रत्याशी को अपना वोट देगा जो बेरोजगारों की समस्याओं को अविलंब सुलझाने का दबाव प्रदेश सरकार पर बनाएगा। अन्यथा बेरोजगार की अनसुनी करने वालों का बहिष्कार किया जाएगा। इस अवसर पर संगठन के अर्जुन लिंगवाल, सुमन सिंह नेगी, हरेंद्र खत्री, अशोक रावत, आलोक नैथानी आदि शामिल हुए।