बछेन्द्री पाल के साथ स्पर्श गंगा का सफाई अभियान
देहरादून,( आखरीआंख समाचार ) हरिद्वार से गंगा स्वच्छता का संदेश लेकर निकली भारत की प्रथम महिला एवरेस्ट विजेता बछेंद्री पाल का वाराणसी पहुंचने पर स्पर्श गंगा टीम द्वारा स्वागत किया गया।
ज्ञातव्य हो कि बछेंद्री पाल के नेतृत्व में गंगा स्वच्छता जागरूकता यात्रा हरिद्वार से पटना तक राफ्ट अभियान को शुरू की गयी है। बछेंद्री पाल के साथ स्पर्श गंगा टीम द्वारा दशाश्वमेध घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्पर्श गंगा टीम निरंतर हर रविवार वाराणसी घाटों की सफाई कर गंगा स्वच्छता का संदेश देकर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है । कार्यक्रम में वाराणसी के संयोजक मयंक गौड़, ज्ञान प्रकाश व्यास और नयन व्यास, वैष्णवी गौरव, अभिषेक एव्म बच्चों ने योगदान दिया। बचेंद्री पाल ने स्पर्श गंगा अभियान की तारीफ करते हुए कहा कि डॉ रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा शुरू किया गया है यह अभियान देश के कोने-कोने में गंगा स्वच्छता एवं जल संरक्षण का संदेश दे रहा है। डॉ निशंक के इस अभियान की देश ही नहीं बल्कि विदेशो में भी जमकर सराहना हो रही हैं। वाराणशी में स्पर्श गंगा अभियान को लेकर सभी जन जागरुक हे और इनका पूर्ण सहयोग भी हमे प्राप्त हुआ हैं। ज्ञात हो की डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के द्वारा चलाया जा रहा स्पर्श गंगा अभियान वर्तमान में बड़ी तेजी के साथ आगे बाद रहा हैं। इस अभियान से पुरे विश्व के लोगों को जोड़ा जा रहा हैं और बड़ी संख्या में लोग लगातार इस अभियान से जुड़ रहे हैं। हर रविवार को देश भर में स्पर्ष गंगा के साथ जुड़े लोग अपने अपने क्षेत्रांे में स्वछता अभियान के अंतर्गत साफ सफाई और गंगा की स्वछता रखने के लिए श्रमदान करेंगे ।