January 29, 2026

कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने पीएम मोदी के नमो ऐप पर साधा निशाना

देहरादून, ( आखरीआंख समाचार )  उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जारी किए गए नमो एप पर घोर आपत्ति जताते हुए कहा कि मोदी जबसे सत्ता में आये हैं लगातार जनता को ठगने का काम कर रहे हैं, इस एप के जरिए जिस तरह से वह गरीब जनता से डोनेशन के नाम पर उगाही करने का काम रहे हैं वह घोर निंदानीय एवं भ्रत्सनीय है। पहले रोजगार देने के नाम पर इस देश के युवाओं को छलने का काम किया, मंहगाई कम करने का खोखला वादा किया, काले धन के नाम गरीब जनता के उपर नोटबंदी लादने का काम किया,ऋण माफी के नाम पर किसानों को ठगा, जीएसटी के नाम पर व्यापारियों को ठगने का काम किया, आतंकवाद समाप्त करने के नाम पर दुश्मन पडोसी देशों से गले मिलने का काम किया, 15 लाख खाते में जमा करने के नाम पर गरीब जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया, पूरे देश में ंचदा इकट्टा करने के नाम पर अकूत संपत्ति जमा करने का काम किया, अकेले उत्तराखण्ड में 25 करोड़ का लक्ष्य पूरा किया गया, राम मंदिर के नाम पर समस्त देशवासियों से चंदा लेकर पूरे देश में आधुनिक तकनीक से युक्त महलनुमा कार्यालय खडे किए गए। श्रीमती दसौनी ने कहा कि आज जब भारत देश की गरीब जनता का दम मंहगाई के बोझ तले घुट रहा है ऐसे में अच्छे दिन का सपना दिखाकर प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जनता के साथ एक भद्दा मजाक किया है।

You may have missed