November 23, 2024

निकाय चुनावों में मिलेगा नोटा का बटन

अल्मोड़ा, ( आखरीआंख समाचार )  उप जिला निर्वाचन अधिकारी के0एस0 टोलिया ने बताया कि नगर निकाय चुनाव में मतदाताओं को मतपत्र में नोटा का विकल्प भी मिलेगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे नोटा के विकल्प का प्राविधान रखें। आयोग का नोटा का निशान भी जारी किया है। उप निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में मतपत्र से होने वाला यह पहला चुनाव है जिसमें नोटा का प्राविधान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस बार प्रदेश के सभी 84 नगर निकायों में बैलेट पैपर से चुनाव कराये जा रहे है। मतपत्र में सबसे आखिर में नोटा का चिन्ह होगा। यदि कोई मतदाता किसी भ प्रत्याशी के पक्ष में मतदान नहीं करना चाहता है तो वह नोटा का इस्तेमाल कर सकता है। इस सम्बन्ध में आयोग ने सभी जिलाधिकारियों को मतपत्र में नोटा का विकल्प देने के आदेश दिये है।