April 30, 2024

मयंक मिश्रा खेलेगे उत्तराखंड रणजी टीम में

रुद्रपुर, ( आखरीआंख समाचार ) जनता इण्टर कॉलेज के पूर्व छात्र मयंक मिश्रा का उत्तराखण्ड रणजी टीम में प्रशिक्षण एवं ट्रायल के लिए चयन होने पर विद्यालय के छात्रें एवं क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गयी।
पूर्व छात्र मंयक  मिश्रा को एक  समारोह में विद्यालय के प्रधानाचार्य और अध्यापको द्वारा सम्मानित किया गया।  प्रधानाचार्य डा- सतीश अरोरा ने मयंक के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुये भविष्य में भी टीम मे विजयी होने का आशीवार्द दिया।  उन्होनें कहा कि मयंक का चयन विद्यालय के साथ-साथ पूरे प्रदेश के लिये गर्व की बात है। मयंक मिश्रा ने पूर्व में भी अनेक उपलब्धियाँ हासिल की हैं। मयंक ने वर्ष 2007 एवं 2009 में क्रिकेट नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। वर्ष 2010-2011 में नार्थ जोन से क्रिकेट प्रतियोगिता खेली और झारखण्ड से अण्डर 23 क्रिकेट टीम में चयनित हुआ। तत्पश्चात छात्र ने बैंगलोर में रहकर  तैयारी जारी रखी। वर्ष 2013 में मयंक का स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया से क्रिकेट खेलने का 2 वर्ष का कॉन्ट्रेक्ट हुआ। 2015-16 में मयंक ने कलकत्ता लीग खेली जोकि भारत की सबसे बड़ी डोमेस्टिक लीग है। मयंक वर्ष 2016-17 में उत्तराखण्ड प्रीमियर लीग का ‘आईकन प्लेयर’ रहा। इस अवसर पर उत्तराखण्ड खेल मंत्री द्वारा सर्वश्रेष्ट िखलाड़ी के रूप में सम्मानित किया गया जो पिछले चार वर्ष से उत्तराखण्ड की सीनियर क्रिकेट टीम से जुडेघ् है। वर्तमान में मंयक  रणजी ट्रॉफी के प्रशिक्षण एवं ट्रायल में हिस्सा लेने देहरादून गये हैं। इस दौरान क्रिकेट कोच नवीन टम्टा, दीपक मेहरा, संजय आर्या, दीप पन्त, बीएस गंगवार, मनोज जौहरी, महेन्द्र टम्टा, अनिल कन्नौजिया, अर्जून सिंह, अनिल गंगवार आदि अध्यापक मौजूद थे।