December 23, 2024

प्रेसक्लब में मनाई गई पत्रकार हरीश करायत की पुण्यतिथि, अनेक प्रतिभाओ को किया सम्मानित

 

बागेश्वर । ( आखरीआंख समाचार ) विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी प्रेस क्लब के संस्थापक सदस्य और काफल साप्ताहिक समाचारपत्र के संपादक स्वर्गीय श्री हरीश सिंह करायत जी की पांचवी पुण्यतिथि प्रेस क्लब सभागार में समारोह पूर्वक मनायी गयी और इस मौके पर समाज की विभिन्न 6 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।इस बार स्वर्गीय हरीश सिंह करायत लाइफ टाइम अचीवमेंट 2018 से लोकगायक फकीरा चंद्र चिन्याल को सम्मानित किया गया और इसके अलावा प्रेस क्लब प्रतिभा सम्मान 2018 से सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं में फड़ व्यवसायी समिति के अध्यक्ष किशन राम, गरुड़ के मूकबधीर व्यवसायी हरीश चंद्र सिंह रावत और वयोवृद्ध देवकी देवी, उत्तराखण्ड पुलिस के जवान नारायण सिंह मर्तोलिया और सूचना विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लक्ष्मण सिंह बिष्ट शामिल थे।
वरिष्ठ पत्रकार रमेश पांडेय कृषक की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का संचालन क्लब के अध्यक्ष चन्दन सिंह परिहार और सचिव जगदीश उपाध्याय के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।इस मौके पर वरिष्ठ साहित्यकार मोहन जोशी जी द्वारा सरस्वती वंदना और अन्य रचनायें प्रस्तुत की गई और साथ ही साहित्यकार संतोष तिवारी, मदन कैड़ा, पूरन रावत आदि ने भी स्वरचित रचनायें प्रस्तुत की।
लोकगायक फकीरा चंद्र चिन्याल ने भी अपने सुपरहिट कुमाउँनी गीतों की प्रस्तुति दी।सम्मानित प्रतिभाओं द्वारा मंच से सुनाए गए संस्मरणों से कई बार मौजूद लोग भावुक हो गए और अपने आंसुओं को नहीं रोक पाए। समारोह को नरेंद्र खेतवाल, रंजीत डसीला, श्री गुलाटी आदि ने भी संबोधित किया। इसके बाद प्रेस क्लब परिसर में स्वर्गीय करायत जी की स्मृति में पौधारोपण भी किया गया।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख रेखा खेतवाल, गणेश काण्डपाल, सरस्वती करायत, मानवी करायत, रंजीत डसीला, दिग्विजय सिंह जनोटी, हरीश जनोटी, रवि करायत, हरीश नगरकोटी, कैलाश गड़िया, चन्दन सिंह गड़िया, दिनेश सुरकाली, महीप पांडेय, सुंदर सुरकाली, सुनीता टम्टा, किशन सिंह मलड़ा, हिमांशु सगटा, उमेश मेहता, मनोज कुमार, सुंदर देव, ठाकुर सिंह करायत, मोहन सिंह करायत, नवीन रावल,घनश्याम जोशी, चंद्रशेखर द्विवेदी, बसंत चंदोला, हिमांशु गड़िया, दिग्दर्शन रावत, नरेंद्र खेतवाल, हरीश रावत, गणेश गोस्वामी, अखिल जोशी, लोकपाल कोरंगा, सुरेंद्र सिंह जनोटी, गणेश जनोटी के अलावा अन्य दर्जनों सम्मानित जन उपस्थित थे।