पूर्व सीएम हरीश रावत ने किया ऑनलाइन काफल पार्टी का आयोजन
चपावत। पूर्व सीएम हरीश रावत ने ऑनलाइन काफल पार्टी का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने काफल खाने के लाभ बताए। साथ ही उन्होंने कोरोना के चलते व्यवसायियों को हुए नुकसान की जानकारी ली। इसके अलावा पूर्व सीएम ने आडू, खुमानी, पोलम के लाभ भी बताए। लोगों से कहा कि अधिक से अधिक मात्रा में पहाड़ी फलों का सेवन करें, जिससे काश्तकारों और व्यापारियों को रोजगार के साथ प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई जा सके। मुयालय में युकां जिलाध्यक्ष सूरज प्रहरी व लोहाघाट में चिराग फर्त्याल के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में काफल विक्रेता कुंदन सिंह रावत, अमर नाथ प्रहरी, केशव दत्त जोशी, लीलाधर जोशी, जगदीश नाथ, बहादुर नाथ आदि व्यापारियों से कोरोना काल में हुए नुकसान की जानकारी ली।