December 22, 2024

आबकारी टीम ने छापेमारी कर जंगल और बरसाती नाले से शराब की भट्टियां पकडी

 

हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के गांव दिनारपुर के नजदीक जंगल और बरसाती नाले से आबकारी टीम ने छापेमारी कर शराब की भट्टियां पकड़ीं। टीम ने मौके पर सात सौ लीटर लाहन व भट्टियों को नष्ट कर शराब बनाने के उपकरणों को सीज कर दिया है। आबकारी टीम के अनुसार गांव दिनारपुर के नजदीक पथरी जंगल और बरसाती नाले पर कुछ लोग अवैध शराब का कारोबार करने में लगे थे। मुखबिर की सूचना पर आबकारी टीम ने नाले की कॉबिंग की। इस दौरान टीम को कई शराब की भट्टियां मिलीं। इनमे लगभग सात सौ लीटर लाहन शराब बनाने के लिये डाला गया था। टीम ने सभी भट्टियों और लाहन को मौके पर नष्ट कर दिया। टीम को मौके पर कोई भी व्यक्ति नहीं मिल पाया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी मारे गए छापे में टीम को मौके पर कोई आरोपी नहीं मिला था। आबकारी निरीक्षक लक्ष्मण बिष्ट ने बताया मौके पर शराब की भट्टियां और लाहन मिला है। अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया है।