6 वाहनों से 51 प्रवासियों को किया घर को रवाना, प्रशासन को कहा शुक
बागेश्वर । कोरोना संक्रमण के कारण बाहरी राज्यों से अपने जनपद को लौट रहे प्रवासियों को शासन के गार्इडलार्इन के अनुसार जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के निर्देशन में होम, फैसिलिटी एवं संस्थागत क्वारंटाइन किये जा रहे इसी क्रम में तहसील काण्डा के आर्इ0टी0आर्इ0/पॉलिटेक्निक काण्डा में विगत दिनों विभिन्न राज्यों से आये 51 प्रवासियों को क्वारंटाइन किया गया था जिनके द्वारा 14 दिन की क्वारंटाइन अवधि पूर्ण करने के उपरान्त जिला प्रशासन द्वारा सभी 51 प्रवासियों को उनके घरों के लिए रवाना किया गया। क्वारंटाइन में रह रहे प्रवासियों का रवाना करने से पूर्व डॉ0 हरीश पोखरिया की टीम द्वारा सभी का स्वास्थ्य परीक्षण एवं जॉच की गयी, जिसमें सभी का स्वास्थ्य सामान्य पाया गया तथा उन्हें सलाह दी गयी कि वह अपने घरों में सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ार्इ से अनुपालन करें तथा मास्क एवं सेनिटाइजर का अनिवार्य रूप से उपयोग करें किसी प्रकार की कोर्इ समस्या होने पर स्वास्थ्य टीम एवं ग्राम निगरानी समिति को इसकी जानकारी उपलब्ध करायें। जिन वाहनों के माध्यम से प्रवासियों को भेजा गया उन वाहनों एवं प्रवासियों के बैगों तथा क्वारंटाइन सेंटर के सभी कमरों को भी सैनिटाइजर किया गया। क्वारंटाइन सेंटर से अपने घरों को जाने पर उनके चेहरे पर खुशी साफ दिख रही थी तथा सभी प्रवासियों ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा फेसिलिटी सेंटर आर्इटीआर्इ/पॉलिटेक्निक में सभी व्यवस्थायें बेहतर ढंग से की गयी थी, उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या एवं परेशानी नहीं हुर्इ है, इसके लिए उन्होंने बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन का शुक्रीया किया तथा क्वारंटाइन सेंटर में तैनात कार्मिकों का भी आभार व्यक्त किया। सभी प्रवाससियों को 06 वाहनों के माध्यम से उनके घरों के लिए रवाना किया गया जिसमें 01 बस, 01 ट्रैवलर व 04 मैक्स के वाहन से भेजे गये जिसमें तहसील गरूड़ के 10, बागेश्वर के 12, काफलीगैर के 06 एवं तहसील काण्डा के 23 प्रवासी शामिल है। इस अवसर पर डॉ0 हरीश पोखरिया, तहसीलदार मैनपाल सिंह, सी0ओ0 काण्डा प्रह्लाद सिंह सहित संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे।