July 1, 2024

108 आपातकालीन एम्बुलेंस बेड़े में 23 नए वाहन

देहरादून  ( आखरीआंख समाचार )  उत्तराखण्ड राज्य के चिकित्सा स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण विभाग द्वारा जीवीके ईएमआरआई 108 आपातकालीन सेवा के एम्बुलेंस वाहनों के बेड़े में 23 और नये एम्बुलेंस वाहनों को 108 आपातकालीन सेवा की पुराने एम्बुलेंस वाहनो के साथ बदले जाने हेतु दे दी गयी हैंै, इन एम्बुलेंस वाहनों को जीवीके ईएमआरआई संस्था द्वारा राज्य के विभिन्न विकासखण्डों में तैनात पुरानी 108 एम्बुलेंस वाहनों के साथ बदला जायेगा।
इस सम्बन्ध में जीवीके ईएमआरआई उत्तराखण्ड के राज्य प्रभारी मनीश टिंकू ने बताया कि सस्ंथा को अब तक 43 नये एम्बुलेंस वाहन मिल चुके हैं। इन सभी नये एम्बुलेंस वाहनों को 108 आपातकालीन सेवा के पुराने एम्बुलेंस वाहनों के साथ बदला जा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य में 108 आपातकालीन सेवा के बेडे़ में नये एम्बुलेंस वाहनों के षामिल होने के उपरान्त 108 सेवा की स्थिति में काफी सुधार हो जायेगा तथा यह भी बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा षीघ्र ही नवम्बर, 2018 के प्रथम सप्ताह तक 108 आपातकालीन सेवा के बेडे़ में 18 और नये एम्बुलेंस वाहनों को पुराने एम्बुलेंस वाहनोे के साथ बदल दिया जायेगा। मनीश टिंकू ने बताया कि सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये इन सभी 43 एम्बुलेंस वाहनों को जिलेवार क्रमषः अल्मोडा में 04, बागेश्वर में 02, चम्पावत में 03, पिथौरागढ़ में 03, नैनीताल में 04, ऊधमसिहं नगर में 03, देहरादून में 03, हरिद्वार में 03, उत्तरकाशी में 03, पौड़ी में 05, टिहरी में 04, रुद्रप्रयाग में 02, तथा चमोली में 04 एम्बुलेंस वाहनो को तैनात किया गया