बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ सहित जीरो टॉलरेंस की उड़ रही धज्जियाँ ,वनगुर्जर की नाबालिग बेटी लापता, ए डी जी से मिला प्रतिनिधि मंडल,
देहरादून ( आखरीआंख समाचार ) वन गुज्जर की अपहृत नाबालिग बेटी की बरामदगी को लेकर जनसंघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जी0एम0वी0एन0 के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्त्व में मोर्चे के प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार व साथी पुलिस अपर महानिदेशक अशोक कुमार से मुलाकात की। एडीजी ने तत्काल दूरभाष पर सी0ओ0 विकासनगर को इस संबंध में कार्रवाई के निर्देश दिये।
नेगी ने एडीजीपी अशोक कुमार को बताया कि विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम आदूवाला, विकासनगर, निवासी गन्नी पुत्र माही वन गुज्जर की 14 वर्षीय पुत्री को इनके रिश्तेदार का पुत्र मानी पुत्र सद्दीक निवासी प्रघुणी, माजरा, थाना पाॅवटा (हि0प्र0) बहला फुसलाकर भगा ले गया। इस काम को इसके अन्य रिश्तेदारों ने भी अंजाम दिया। यह वाकया 29 अगस्त 2018 का है तथा इस मामले में इनके द्वारा तहरीर हरबर्टपुर चैकी (विकासनगर थाना) में दी गयी लेकिन लगभग डेढ़ माह तक चैकी चक्कर काटने के बावजूद भी इनकी तहरीर पर एफ0आई0आर0 दर्ज नहीं हो सकी, इनके द्वारा पुलिस क्षेत्राधिकारी को पूरे प्रकरण से अवगत कराया गया, लेकिन सी0ओ0 विकासनगर के निर्देश के बावजूद भी चैकी हरबर्टपुर द्वारा एफ0आई0आर0 दर्ज नहीं की गयी। इसके उपरान्त सी0ओ0 विकासनगर द्वारा थानाध्यक्ष विकासनगर को थाने में रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिये तब जाकर 15 अक्टूबर 2018 को रिपोर्ट दर्ज हो पायी। रिपोर्ट दर्ज होने के लगभग 10-12 दिन बाद भी पुलिस बालिका को बरामद नहीं कर पायी। एडीजीपी से मिलने वाले प्रतिनिधिमण्डल में मौ0 इदरीश, गनी, जहूर, महावीर सिंह रावत, नूर आलम, अजय कुमार आदि शामिल रहे।