चरस गांजे के साथ पुलिस गिरफ्त में तस्कर

बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार ) जिले में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी को रोकने हेतु इन दिनों बागेश्वर पुलिस एक्शन मोड़ में नजर आ रही है। बीते कुछ महीनों से पुलिस ने तस्करों पर पूर्ण रूप से लगाम लगाने का मन बना लिया है।
इसी कड़ी में आज जिले की ऐ डी टी एफ टीम ने अपने सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस टीम प्रभारी तिलक राम वर्मा ने बताया कि वे आज जब अपनी टीम के साथ बालीघाट पर सघन तलाशी अभियान पर थे तो एक शख्स की तलाशी करने पर उन्होंने उसके पास से 71 ग्राम चरस और 2किलो 210 ग्राम गांजा बरामद किया।
टीम प्रभारी ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त नरपत राम पुत्र माधो राम , ग्राम बासे थाना कपकोट बागेश्वर का निवासी है जो वर्तमान में शिवनाथपुरा , मालधन चौड़ थाना रामनगर जिला नैनीताल में रहता है।
पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ थाना कोतवाली बागेश्वर में एन डी पी एस एक्ट के तहत एफ आई आर नम्बर 61/2018 धारा 8/20 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर दिया है और समाचार लिखे जाने तक अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ जारी है।
पुलिस टीम में एस आई महेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल अमरनाथ, कांस्टेबल भगत सिंह, भुवन बोरा व भुवन चन्द शामिल रहे।
पुलिस टीम की इस कामयाबी पर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार व क्षेत्राधिकारी महेश चंद्र जोशी ने टीम को बधाई दी है।