बागेश्वर में रैपिड टेस्ट किट से कोरोना की जांच शुरू
बागेश्वर। जिले में रैपिड टेस्ट किट से कोरोना की जांच शुरू कर दी गई है। शुक्रवार को ट्रामा सेंटर से इसकी शुरूआत हुई। रविवार को कांडा में आठ लोगों का टेस्ट किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शासन से और भी किट भेजने की मांग की है। ताकि रैपिड जांच में तेजी लाई जा सके। डिप्टी सीएमओ डॉ. वीके सक्सेना ने बताया कि शासन की ओर से जिले को कोरोना की जांच के लिए 300 रेपिड टेस्ट किट मिले हैं।
शुक्रवार को ट्रामा सेंटर में भर्ती लोगों की जांच से अभियान की शुरूआत की गई। रविवार को कांडा के नाघर माजिला के प्राथमिक विद्यालय में बने फेसिलिटी सेंटर में आठ लोगों का इस किट से टेस्ट किया गया। उन्होंने बताया कि विभाग महाराष्ट्र, दिल्ली, गोवा सहित अन्य रेड जोन या अधिक संक्रमण के इलाकों से आए लोगों की रैपिड जांच को प्राथमिकता दे रहा है। कांडा में फिलहाल 50 किट भेजी गई है। शासन से अधिक किट भेजने की मांग भी की गई है। उन्होंने बताया कि जल्द ही जिले के अन्य स्थानों में भी टेस्ट कराए जाएंगे। इधर कांडा में रविवार को हुए टेस्ट में डॉ. हरीश पोखरिया, लैब टेक्नीशियन आाशू धपोला, एएनएम अंबा जोशी, सविता राणा आदि मौजूद रहे।