महा बिग ब्रेकिंग : गरुड़ के ग्राम- बण्ड में पति की हत्या करने पर महिला को किया गिरफ्तार
बागेश्वर गरुड़ । दिनांकः 11-06-2020 की प्रात:काल में थानाध्यक्ष बैजनाथ को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बण्ड में घर के पास जितेन्द्र सिंह नाम का व्यक्ति मृत पड़ा है। इस सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष बैजनाथ, पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर मौके पर पहुंचे तथा मृतक के सम्बंध में जानकारी प्राप्त कर उसका पोस्टमार्टम कराया गया। इस संबंध में दिनांकः 13-06-2020 को *वादिनी श्रीमती मुन्नी देवी पत्नी स्व0श्री लक्ष्मण सिंह निवासी- ग्राम- बण्ड, थाना बैजनाथ, जिला- बागेश्वर* ने थाना बैजनाथ में पुत्र जितेन्द्र सिंह उम्र- 30 वर्ष की हत्या किये जाने के सम्बंध में तहरीर दी गयी। जिस आधार पर थाना बैजनाथ में मु0अ0सं0- 32/20, धारा- 302 भा0द0वि0 में अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष बैजनाथ श्री पंकज जोशी के सुपुर्द की गयी। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए * पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के निर्देशन में व श्पलिस उपाधीक्षक बागेश्वर के पर्यवेक्षण में* थानाध्यक्ष बैजनाथ द्वारा घटना की जांच कर आज दिनांकः 14-06-2020 को उपरोक्त हत्या को अन्जाम देने वाली मृतक जितेन्द्र सिंह की पत्नी दीपा देवी को उसके घर ग्राम- बण्ड से गिरफ्तार किया गया। महिला द्वारा अपना जुर्म कबूल करते हुवे बताया कि मेरे व पति के बीच आपसी झगड़े के दौरान मारपीट/हाथापाई होने से पति की मृत्यु हो गई थी। गिरफ्तार अभियुक्ता को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।