May 19, 2024

बैजनाथ झील में हो रहे खनन का कांग्रेसियों ने किया विरोध

बागेश्वर। बैजनाथ झील में भारी मशीनों से हो रहे खनन का कांग्रेसियों ने विरोध किया। उन्होंने कहा कि जेसीबी से खनन होने से मंदिर क्षेत्र की ओर नदी का झुकाव बढ़ेगा। इससे झील में संरक्षित मछलियों के जीवन पर भी खतरा मंडराने लगा है। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन देकर मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की। पूर्व ब्लॉक प्रमुख भरत फर्स्वाण के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। उन्होंने बताया कि बैजनाथ धाम जिले का प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल है। जहां हर साल हजारों देसी व विदेशी सैलानी सैर को आते हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से जेसीबी मशीन से बैजनाथ झील के पास खनन चल रहा है, उससे नदी व मंदिर परिसर को खतरा पैदा हो जाएगा। बताया कि मंदिर की संरक्षित मछलियों को भी खनन से खतरा पैदा हो रहा है। सैकड़ों मछलियां इसके चलते अपनी जान भी गंवा चुकी है। उन्होंने एसडीएम से मंदिर और संरक्षित मछलियों की सुरक्षा के लिए मशीन से खनन को रोकने की मांग की। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लक्ष्मण आर्या, रंजीत दास आदि मौजूद रहे।