जिलाधिकारी ने किया गरुड़ का दौरा, कोरोना नियंत्रण पर उपजिलाधिकारी को दिए निर्देश
बागेश्वर । जिलाधिकारी रंजना राजगुरू द्वारा आज गरूड तहसील एवं गरूड क्षेत्रान्तर्गत बनायें गयें क्वारंटीन सेंटर टीआरसी गरूड़ का औचक निरीक्षण कर वहॉ की व्यवस्थाओं एवं तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने गरूड़ बाजार का निरीक्षण कर सोशल डिस्टेंसिंग, फेस कवर, एवं सेनेटाइजेशन जैसे पहलुओं आदि का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गरूड़ क्षेत्रान्तर्गत क्वारंटीन किये गये व्यक्तियों की व्यवस्थाओं तथा मानसून के दृष्टिगत की गयी तैयारियों के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी ली। जिस पर उप जिलाधिकारी गरूड़ ने अवगत कराया कि विभिन्न होटल आदि में वर्तमान में 454 तथा फैसिलिटी क्वारंटीन सेंटरों में 765 प्रवासी क्वारंटाइन है, जिनके लिए संपूर्ण व्यवस्थायें की गयी है। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि क्वारंटीन किये गये व्यक्तियों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है एवं निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप अग्रेत्तर कार्यवाही की जा रही है। मानसून के दृष्टिगत की गयी तैयारियों के संबंध में अवगत कराया कि तहसील अन्तर्गत आपदा कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जा चुका है, जिसमें 24X7 की तर्ज पर कर्मिकों की नियुक्ति की गयी है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी गरूड़ जयवर्द्धन शर्मा को निर्देशित करते हुए कहा कि गरूड़ के दूरस्थ क्षेत्रों मे आवश्यक वस्तुओं एवं खाद्य सामाग्री की पर्याप्त मात्रा सुनिश्चित की जाय, साथ ही गरूड़ क्षेत्रान्तर्गत संचालित कियें जा रहें विभिन्न निर्माण कार्य में कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम हेतु शासन द्वारा जारी के लिए जारी की गयी गाइडलाइर््रन यथा सोशल डिस्टेंसिंग तथा फेस कवर आदि का अनुपालन कराते हुए कार्य में तेजी लाने का प्रयास किया जाय, ताकि स्थानीय स्तर पर श्रमिकों को रोजगार के साधन जल्द से जल्द उपलब्ध हो सकें। उन्होंने यह भी निर्देश दियें कि वर्तमान समय में प्रशासन को मानवीय व संवदेनात्मक पहलुओं को आत्मसात करते हुए कार्य करने की आवश्यकता हैं, ताकि लोंगो की समस्याओं का समाधान तत्परता से हो।
उन्होंने तहसील के आपदा कन्ट्रोल रूम, जनाधार केन्द्र, रजिस्ट्रार केन्द्र आदि पटलों का निरीक्षण करते हुए यह निर्देश दिये कि आपदा कन्ट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों का तत्परता से समाधान किया जाय, साथ ही मानसून अवधि के दौरान आपदा कन्ट्रोल रूम में तैनात अधिकारी/कर्मचारी अपने कर्तव्यों का तत्परता से निर्वहन करें तथा आपदा के समय इस्तेमाल होने वाले सभी उपकरण दूरूस्त अवस्था में हो साथ ही इन्हें चलाने आदि के संबंध में सभी को अवश्यक प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाय। उन्होंने जनाधार सेवा के संबंध में निर्देशित करते हुए कहा कि जनता से प्राप्त होने वाले आवेदनों का तत्परता से निस्तार समयान्र्तगत सुनिश्चित किया जाय ताकि जनता को बेहतर से बेहतर सुविधायें मिल सके।
स्वास्थ के संबंध में की गयी तैयारियों के सबंध में समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दियें कि यह सुनिश्चित किया जाय कि गरूड़ के समस्त क्षेत्रान्तर्गत रूटीन स्वास्थ सेवायें पूर्व की भांति संचालित रहे तथा गरूड़ चिकित्सालय में आने वाले सभी मरीजों का बेहतर से बेहतर सुविधायें उपलब्ध हों। उन्होंने यह भी निर्देश दियें कि चिकित्सालय, क्वारंटीन सेंटरों आदि में पर्याप्त मात्रा मे पीपीर्इ किट, मॉस्क, गलब्ज आदि ंउपलब्ध कराया जाय साथ ही चिकित्सको से निरन्तर वार्ता कर उनकी विभिन्न समस्याओं का भी तत्परता से समाधान किया जाय।
इस दौरान उन्होंने क्वारंटीन सेंटर टीआरसी गरूड़ में व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए नोडल अधिकारी टीआरसी गरूड़ को निर्देशित करते हुए कहा कि वे क्वारंटीन सेंटरों में आने वाले प्रवासियों का विस्तृत डाटाबेस तैयार करते हुए वहॉ रहने वाले प्रवासियों को बेहतर से बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि क्वारंटीन सेंटरों में रहने वाले व्यक्तियों की चिकित्सकों के माध्यम से काउंसिलिंग आदि करना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि क्वारंटीन सेंटरों में रखे जाने वाले प्रवासियों को बेहतर से बेहतर सुविधायें उपलब्ध हो इसके लिए समस्त क्वारंटीन सेंटरों में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गयी है। जिनका मुख्य दायित्व यह है कि क्वारंटीन किये जा रहे व्यक्तियों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए समस्त सुविधायें उपलब्ध करायी जाय।
निरीक्षण के दौरान तहसील गरूड़ एवं क्वारंटीन सेंटरों में कोरोना संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम हेतु की गयी तैयारियां एवं व्यवस्थायें दूरस्थ पायी गयी। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि इसी मेहनत और लगन के साथ पूर्ण सर्तकता बरतते हुए हम सभी को भविष्य में भी कार्य करने की जरूरत हैं, ताकि जनपद में कोरोना वायरस अपने पांव न फैला सकें।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी गरूड़ जयवर्द्धन शर्मा, तससीलदार मैनपाल सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, नायब तहसीलदार दिपिक आर्या आदि मौजूद रहें।