आशा और आंगनबाड़ी वर्करों को सौंपी जांच की जिमेदारी
बागेश्वर। बाहरी क्षेत्र से आकर गांव में रह रहे लोगों का डाटा तैयार करने की जिमेदारी प्रशासन ने अब आशाओं और आंगनबाड़ी वर्करों को सौंपी है। इसके लिए उनकी अलग-अलग टीमें बना दी हैं। जो घर-घर जाकर लोगों को जागरूक भी करेंगी और लोगों की स्वास्थ्य की जांच भी कराएंगी। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सक, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों तथा ब्लॉक समन्वय आदि टीमों का गठन किया है। यह टीम जिले के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे। उनका एक डाटाबेस तैयार करेंगे। जिन लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्षण पाए जाएंगे उसे तत्काल इलाज के लिए कोविड अस्पताल लाएंगे। कोरोना के बढ़ते प्रभाव को प्रभावी ढंग से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। बुधवार को टीम ने विभिन्न गांवों में जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। लोगों से मास्क और सेनेटाइजर का अधिक से अधिक उपयोग करने की सलाह दी।