June 26, 2024

उत्तराखंड को 120 वेंटीलेटर देने को मंजूरी

देहरादून। केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को 120 वेंटीलेटर देने को मंजूरी दे दी है। अगले एक माह में राय के अस्पतालों में करीब दोगुने यानी 240 वेंटीलेटर हो जाएंगे। कोरोना से निपटने को राय सरकार इमरजेंसी हेल्थ सिस्टम को मजबूत करने के प्रयास कर रही है। इसके तहत सरकार ने 100 वेंटीलेटर खरीदने की प्रक्रिया शुरू की थी। हालांकि टेंडर के बावजूद अभी तक पूरी संया में वेंटीलेटर नहीं मिल पाए हैं। वेंटीलेटर खरीद में आ रही दिक्कतों को देखते हुए सरकार ने केंद्र से वेंटीलेटर देने का अनुरोध किया था। इस पर केंद्र ने 120 वेंटीलेटर देने को मंजूरी दे दी। राय को एक महीने में वेंटीलेटर मिल जाएंगे। स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने इसकी पुष्टि की।
सितंबर तक 525 आईसीयू बेड का लक्ष्य
दूसरी ओर राय में सितंबर तक 525 आईसीयू बेड का लक्ष्य रखा गया है। राय में इस समय करीब 251 आईसीयू बेड हैं।वेंटीलेटर की संया भी सितंबर तक 363 करने का लक्ष्य है। राय में इस समय गंभीर मरीजों के लिए 33 बाईपैप मशीनें हैं जिन्हें बढ़ाकर 52 करने का लक्ष्य रखा गया है। स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने बताया कि हेल्थ सिस्टम को मजबूत करने के प्रयास किए जा रहे हैं और अगले कुछ महीनों में इसमें काफी प्रगति हो जाएगी।