बागेश्वर में पदोन्नति सूची जारी करने की मांग को लेकर धरना
बागेश्वर। चरणबद्ध पदोन्नति सूची जारी नहीं करने पर एजुकेशनल मि ्रनिस्ट्रीयल ऑफिसर्स एसोसिएशन की जिला इकाई ने कड़ी आपत्ति जताई है। अपनी मांग को लेकर चार कर्मचारियों ने सीईओ कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और धरना दिया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एसोसिएशन से जुड़े कर्मचारी मंगलवार को मुय शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने सरकार और कार्मिक एवं सतर्कता विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाए। वक्ताओं ने कहा कि 18 मार्च को शासनदेश जारी हुआ था कि एक हते के भीतर कार्मिक एवं सतर्कता विभाग चरणबद्ध पदोन्नति सूची जारी करें। इसके बावजूद भी चरणबद्ध पदोन्नति सूची जारी नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि 30 जून तक भर्ती वर्ष समाप्त हो रहा है। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, प्रधान सहायक और वरिष्ठ सहायक के पदों पर पदोन्नति सूची जारी होनी है।