डेंगू को फैलने से रोकने के लिए सजग रहें अधिकारी: सीएम
बागेश्वर। मुयमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये डेंगू एवं कोविड-19 की रोकथाम और बेहतर उपचार की समीक्षा की। उन्होंने डेंगू को फैलने से रोकने के लिए सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। डीएम ने जिले में की जा रही तैयारी और भविष्य के कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी। वीसी के जरिए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि डेंगू को फैलने से रोकने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेना होगा। जन जागरूकता अभियान भी चलाए जाएंगे और अभियान से लोगों को जोड़ा जाएगा। उन्होंने स्वछता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राय में डेंगू पांव फैला रहा है। इसके अलावा कोरोना वायरस से बचाव के लिए शारीरिक दूरी, फेस कवर आदि का कड़ाई के साथ पालन कराना है। उन्होंने प्रवासियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश भी दिए। क्वारंटाइन सेंटरों में रहने वालों की सर्विलांस टीम, आशा, आंगनबाड़ी से निगरानी रखी जाए। होम क्वारंटाइन नियम का भी पालन करना है। मानसून की तैयारियों की भी सीएम ने समीक्षा की। डीएम रंजना राजगुरु ने बताया कि विगत वर्ष से जिले में डेंगू का कोई मामला नहीं आया। डेंगू के बचाव के लिए पूर्ण तैयारियां की जा चुकी हैं। नगर पालिका और नगर पंचायत ने क्षेत्रों में सेनेटाइजेशन व फॉगिंग का कार्य किया जा रहा है। जनपद का डेंगू एक्शन प्लान तैयार किया जा चुका है। डीएम ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना के 1310 सैंपल भेजे गए हैं। जिसमें 1092 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 114 की रिपोर्ट आनी है। जनपद में अब तक कोरोना पांजिटिव के 76 मामले आ चुके हैं, जिसमे से 56 मरीज ठीक हो चुके है। एक की मृत्यु हुई है तथा शेष 19 लोगों का उपचार कोविड केयर सेंटर बागेश्वर में किया जा रहा हैं। अब तक जनपद में 178 रैपिड टेस्ट भी किए गए हैं। इस मौके पर एडीएम, राहुल गोयल, डीडीओ केएन तिवारी, एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी, सीएमओ डॉ. बीएस रावत, एसीएमओ डॉ. वीके सक्सेना आदि मौजूद थे।