बागेश्वर में निर्माण का मलबा लोगों के घरों में घुसने पर गुस्सा
बागेश्वर। पिटकुल निर्माण के बाद फेंका गया मलबा अब लोगों के घरों में घुसने लगा है। इस पर क्षेत्र के लोगों ने कड़ी नाराजगी जताई है। नाराज लोगों ने ठेकेदार और विभाग पर मलबा कफलखेत के ऊपर पहाड़ी पर फेंकने का आरोप लगया है। एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। कांग्रेस प्रदेश महामंत्री बालकृष्ण के नेतृत्व में नारायण देव वार्ड के लोग शनिवार को तहसील कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने अपनी समस्या का ज्ञापन एसडीएम कार्यालय में सौंपा। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि कफलखेत, मजियाखेत के ऊपर पहाड़ी पर ऊर्जा निगम का पावर हाउस है।
उसके निर्माण का मलबा ठेकेदार ने नीचे की पहाड़ी में डाल दिया है। अब बारिश में मलबा पानी के साथ बहकर उनके घरों में आ रहा है। इससे लोग भयभीत हैं। इनता ही नहीं उन्हें जानमाल का खतरा भी सताने लगा है। उन्होंने विभाग और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने तथा सुरक्षा के अंतजाम करने की मांग की है। मांग करने वालों में सभासद बबीता पांडेय, बहादुर सिंह, महेश पंत, भूपेश खेतवाल, भुवन चंद्र पांडे, पार्वती पांडे, मुन्नी पांडे, राजेंद्र प्रसाद, अर्जुन देव आदि मौजूद थे।