September 29, 2024

नाबालिग लड़की के साथ दुराचार करने वाले ट्रक ड्राइवर को झिरौली पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

 

बागेश्वर । दिनांकः 25-06-2020 की रात्रि में थानाध्यक्ष झिरौली द्वारा मय पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्रान्तर्गत शांति-व्यवस्था ड्यूटी/ चैकिंग की जा रही थी तो मैगनेसाइट फैक्ट्री, काफलीगैर के पास एक लड़की ट्रक से उतरकर कर पुलिस की गाड़ी की ओर दौड़ते हुए आयी और थानाध्यक्ष झिरौली को बताया कि मेरे मामा के मोबाइल फोन में ट्रक ड्राइवर कमल रूबाली द्वारा फोन कर बताया कि मैं तुम्हारे घर के नीचे ट्रक लेकर खड़ा हूं, मेरे लिए खाना बनाकर ले आओ, उक्त ट्रक ड्राइवर को मैं व मामा का परिवार पहले से जानते थे। जिसके लिए कुछ समय पश्चात मैं खाना बनाकर ले गयी तो इस दौरान कमल रूबाली द्वारा जबरन मेरे साथ दुराचार किया गया। घटना के सम्बन्ध में नाबालिगा के मामा को मौके पर बुलाया गया तथा उनको घटना की जानकारी दी गयी। इस पर थानाध्यक्ष झिरौली द्वारा ट्रक की चैकिंग की गयी तो उसमें तीन लोगे मौजूद मिले जिनमें से दो व्यक्ति ट्रक के पीछे सोये हुए थे तथा एक व्यक्ति ट्रक के आगे केविन में था। घटना के सम्बन्ध में पिड़िता द्वारा थाने में लिखित तहरीर दी गयी। पुलिस टीम द्वारा ट्रक में मौजूद तीनों व्यक्तियों को थाने पर लाया गया व उनसे पूछताछ की गयी, इस दौरान पीड़िता द्वारा बताया गया कि *कमल चन्द्र रूबाली पुत्र श्री चन्द्रशेखर रूबाली निवासी- ग्राम- लछमपुर, गौलापार, थाना- काठगोदाम, जिला- नैनीताल* द्वारा मेरे साथ जबरन दुराचार किया गया। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए  पुलिस अधीक्षक  बागेश्वर के निर्देशानुसार व  क्षेत्राधिकारी कपकोट के पर्यवेक्षण में दिनांकः 26-06-2020 को थानाध्यक्ष झिरौली श्री मदन लाल द्वारा* पीड़िता के लिखित तहरीर के आधार पर थाने में मु0अ0सं0-33/20, धारा- 376 भा0द0वि0 व 3/4 पोक्सो एक्ट बनाम कमल रूबाली पंजीकृत किया गया तथा अभियोग की विवेचना उ0नि0 निशा पाण्डेय के सुपुर्द की गयी। अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।