November 22, 2024

वैज्ञानिकों के शौध का गावो को मिले लाभ: कुमाऊँ आयुक्त


अल्मोड़ा ।   
सोमवार को कुमाऊँ कमिश्नर अरविन्द सिंह ह्याँकी द्वारा पर्यावरण संस्थान कोसी कटारमल का भ्रमण कर संस्थान द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान आयुक्त ने संस्थान की उपलब्धियों व संस्थान के वैज्ञानिकों के कार्यो की सराहना की और कहां कि जो हमारा पारंपरिक ज्ञान है उसको आज एक जगह दस्तावेज कर धरातल पर लाने की जरूरत है। उन्होंने प्रशासन से संस्थान को हर सम्भव सहयोग दिये जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने अपने सम्बोधन में कहा कि संस्थान के साथ मे जिला प्रशासन का एक परस्पर सम्बन्ध है और जिला प्रशासन संस्थान के साथ मिलकर कार्य कर रहा है। उन्होने विश्वास दिलाया कि जब भी प्रशासन की जरूरत संस्थान को हो प्रशासन हर सम्भव सहयोग के लिए तैयार रहेगा।
इस दौरान पर्यावरण संस्थान के निदेशक डा. आर.एस. रावल ने संस्थान की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि विगत वर्षो में संस्थान द्वारा शोध एवं विकास के क्षेत्र में विभिन्न आयाम स्थापित किये है और संस्थान का उद्देश्य हिमालय क्षेत्र के पर्यावरणीय समस्याओं को लेकर गहन अध्ययन करना और उनके समाधान का प्रयास करना हैं। इस दौरान संस्थान के वैज्ञानिक डा0 जी.सी.एस. नेगी ने इको स्मार्ट विलेज के बारे में प्रस्तुति दी और कहां कि किस प्रकार संस्थान विभिन्न शोध परीक्षणों को विभिन्न गाॅवों में हस्तान्तरित करने जा रहा है जिससे कि एक आदर्श ग्राम कि स्थापना की जा सके और यह एक माॅडल के रूप में कार्य करें। इस दौरान आयुक्त को शाॅल भेटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान आयुक्त ने संस्थान के ग्रामीण तकनीकी परिसर में विभिन्न मधुमक्खियों के बक्से वितरण कर सभी काश्तकारों का उत्साहवर्धन किया और भविष्य में स्वरोजगार अपनाने की सलाह दी।

You may have missed