June 26, 2024

चमोली डीएम की गाड़ी पर हमला, 1 गिरफ्तार

चमोली ( आखरीआंख समाचार ) जनपद चमोली की जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया की सरकारी कार पर एक युवक ने ताबड़ तोड़ हमला कर कार का शीशा तोड़ दिया। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार युवक ने कैची से कार के शीशे पर हमला किया। कार में जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया का 2 वर्ष का मासूम बेटा भी था। जो पढ़ने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र जा रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए इस घटना में मोहम्मद शहजान निवासी नजीबाबाद के खिलाफ कार्रवाई की है। आरोपी मंदिर मार्ग पर नाई की दुकान में नाई के बतौर काम करता है। घटना के अनुसार बुधवार को सुबह 9 बजे के जिलाधिकारी की कार में उनके बेटे को लेकर ड्राइवर पुष्कर आंगनबाड़ी केंद्र ला रहा था। डीएम स्वाति भदौरिया ने मंगलवार को अपने बेटे का एडमिशन गांव की आंगनबाड़ी में किया था। जब डीएम की कार मंदिर मार्ग की ओर आ रही थी तो सड़क के किनारे खडी एक मोटर साइकिल पर कार का हल्का सा झोंका लग गया। इतने में नाई की दुकान में काम कर रहे युवक ने कैंची हाथ में लेकर कार के पीछे के शीशे पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। कार के ड्राइवर पुष्कर ने कहा मैंने मोटर साइकिल पर लगे खरोंच के लिए माफी भी मांगी पर युवक नहीं माना और कैंची लेकर हमलावर हो गया।
पुलिस ने इस मामले को संज्ञान लेते हुए पुलिस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया है और युवक से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी ड्राइवर की ओर से या वादी पक्ष की ओर से कोई तहरीर इस मामले में नहीं आयी है। तहरीर आने पर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।