July 1, 2024

ताज्जुब डिजिटल इंडिया : अभी भी भारत के कुछ क्षेत्र संचार सुविधाओं के लिए है नेपाल पर निर्भर

पिथौरागढ़। सीमांत धारचूला से पंचेश्वर तक संचार सेवा सही करने की मांग को लेकर जिला कार्यालय में प्रदर्शन किया। उन्होंने नगर में निजी सेवाओं की बदहाली पर भी आक्रोश जताया है। गुरुवार को धारचूला,पंचेश्वर सहित विभिन्न हिस्सों के ग्रामीण जिला कार्यालय पहुंचे। युवाओं ने संचार सेवा शुरु करने की मांग को लेकर केंद्र व राय सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। जिसमें शमशेर चंद ने कहा कि धारचूला,झूलाघाट,पंचेश्वर सहित विभिन्न हिस्सों में ग्रामीणों को मोबाइल सेवा के लिए नेपाल पर निर्भर रहना पड़ रहा है। सरकार जहां ऑनलाइन माध्यम से लोगों से बात कर रही है वहीं शिक्षा विभाग ऑनलाइन शिक्षा दे रहा है। संचार सेवा नहीं होने से लॉकडाउन के बाद बचे ऑनलाइन शिक्षा नहीं ले पाए हैं। जिससे उनका भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है। उन्होंने चीन-नेपाल सीमा से सटे धारचूला,झूलाघाट,पंचेश्वर सहित विभिन्न हिस्सों को संचार सेवा से जोडऩे की मांग की है। इस दौरान जिपं सदस्य जीवन ठाकुर,पूर्व जिंप सदस्य जगदीश कुमार,हरीश कुमार, रविंद्र मल्ल,कमल चंद,देव सिंह,नरेंद्र मेहता,सागर सोराड़ी शामिल रहे।