July 1, 2024

बागेश्वर का निर्मल एक महीने से है लापता,परिजनों ने एसपी से लगाई गुहार

बागेश्वर। पर्शिया की खाड़ी में जहाज डूबने के बाद लापता हुए भागीरथी निवासी युवक का एक माह बाद भी सुराग नहीं लग सका है। उसके परिजनों ने विदेश मंत्री से लेकर डीजी शिपिंग तक को पत्र लिखा, लेकिन कहीं से सकारात्मक जवाब नहीं मिला। परिजनों का आरोप है उसे मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलाने वाला एजेंट भी लगातार टालमटोल कर रहा है। उन्होंने एसपी को ज्ञापन देकर अपने स्तर से कार्रवाई कर युवक का पता लगाने की मांग की। गुरुवार को युवक निर्मल सिंह बिष्ट के पिता प्रकाश सिंह बिष्ट ने एसपी रचिता जुयाल को ज्ञापन दिया। उन्होंने बताया कि छह माह पूर्व उनके पुत्र को हल्द्वानी के एक एजेंट के माध्यम से ईरान की लाइव शिपिंग कंपनी में नौकरी मिली थी। जिसके बाद उसे वहां के शिप बेहबहान में तैनाती दी गई। पिछले माह चार जून को युवक के दोस्तों ने उस शिप के डूबने की सूचना दी। जिसके बाद से उनका पुत्र लापता है। उन्होंने बताया कि नौकरी दिलाते समय एजेंट ने उनसे 4.60 लाख रुपये की धनराशि ली थी। उसने युवक की पूरी जिमेदारी और सुरक्षा लेने की बात भी कही थी। बताया कि पुत्र के लापता होने के बाद से जब भी उससे इस बारे में पूछा तो वह लगातार गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। कभी वह रेस्क्यू जारी होने की बात करता है तो कभी पता लगाने की। जिसे देखकर परिजनों को अनहोनी की आशंका हो रही है। उन्होंने एसपी से अपने स्तर से कार्रवाई कर युवक का पता लगाने की गुहार लगाई है।