July 1, 2024

बागेश्वर में रात को आने वालों का स्वास्थ्य परीक्षण व डाटा संकलन जरूरी: डीएम

बागेश्वर। जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तैनात नोडल अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने रात के समय जिले में आने वाले प्रवासियों का अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराने और विस्तृत डाटा तैयार करने को कहा। बाहर से आने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखने के भी निर्देश दिए। ताकि संक्रमण किसी भी दशा में आमजन तक न फैल सके। समीक्षा बैठक में डीएम ने एडीएम राहुल कुमार गोयल व नोडल अधिकारी केएन तिवारी से जिले की सीमा पर बने पुलिस बैरियर पर बाहर से आने वालों का रजिस्टर मैंटेन कराते हुए पूरी जानकारी तैयार कराने को कहा। उनकी सूचना क्षेत्र के अस्पताल में उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस, स्वास्थ्य विभाग व संबंधित अधिकारियों से आपनी समन्वय बनाकर काम करने को कहा। उन्होंने कहा कि कांट्रेक्ट ट्रेसिंग और क्वारंटाइन किए लोगों की निगरानी में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। किसी प्रकार की सूचना मिलते ही तत्काल स्वास्थ्य टीम से व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण कराने को कहा। बैठक में एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी, अपर परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल, परिहवन कर अधिकारी हरीश रावल व जिला पूर्ति अधिकारी अरुण कुमार वर्मा मौजू रहे।
सात एक्टिव केस हैं जिले में बागेश्वर। बैठक में मौजूद नोडल अधिकारी कांट्रेक्ट ट्रेसिंग शंकर बोरा ने बताया कि अब तक जिले में विभिन्न रायों व जनपदों से 37,458 प्रवासी जिले में आ चुके हैं। जिनमें 33747 ने 14 दिन का क्वारंटाइन पूरा कर लिया है। वर्तमान में 216 संस्थागत, 260 फैसिलिटी सेंटर और 3235 होम सहित कुल 3711 लोग क्वारंटाइन हैं। उन्होंने बताया कि विभिन्न सेंटरों में क्वारंटाइन किए 3090 लोगों से कंट्रोल रूम से संपर्क किया गया। डीएम ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के कुल 93 मामले अब तक पॉजीटिव आ चुके हैं। जिनमें से 85 लोग ठीक हो चुके हैं। सात लोगों का कोविड अस्पताल में उपचार चल रहा है, जबकि कोरोना से जिले में एक युवक की मौत भी हुई है।