July 8, 2024

गरुड़ के दुदिला गाँव मे पोल्ट्रीफार्म से कमा रहे 2 लाख सालाना : पशुपालन विभाग बागेश्वर

बागेश्वर। जिले में राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना के तहत एक करोड़ 27 लाख रुपये से अधिक की आय सृजन का अनुमान है। पशुपालन विभाग ने इसके लिए योजना तैयार की है। कपकोट और गरुड़ ब्लॉक में मदर पोल्ट्री फॉर्म और इनेवेटिव पोल्ट्री प्रोडक्टिविटी प्रोजेक्ट स्थापित किए जा रहे हैं। इसके लिए डीएम रंजना राजगुरु ने प्राप्त प्रस्तावों से लाभार्थियों का चयन किया गया है। पशुपालन विभाग चयनित लाभार्थियों को योजना से जोड़ेगा। विभाग ने दोनों ब्लॉक से 63-63 लाख रुपये से अधिक की आय सृजन करने का दावा किया है। विकास भवन सभागार में नेशनल लाइवस्टॉक मिशन के तहत जिला पशु धन समिति की बैठक हुई। डीएम रंजना राजगुरु की अध्यक्षता में हुई बैठक में पोल्ट्री इकाइयों की स्थापन के लिए लाभार्थियों के चयन किया गया। मुय पशु चिकित्साधिकारी डॉ. उदय शंकर ने बताया कि योजना के तहत दुदिला गांव में मदर पोल्ट्री यूनिट की स्थापना की गई है। इसके संचालक को दो लाख रुपये सालाना आय हो रही है। यहां काम कर रहे लाभार्थी भी 20 से 25 हजार रुपये कमा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिले में मदर पोल्ट्री यूनिट की कपकोट और गरुड़ में एक-एक इकाई स्थापित की जानी है। इसके लिए दो-दो प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। वहीं इनोवेटिव प्रोडक्टिविटी प्रोजेक्ट के लिए दोनों ब्लॉकों से 125-125 प्रस्ताव आए हैं। जिनमें से 100-100 का चयन किया जाएगा। बताया कि गरुड़ से 65 प्रवासी व 60 स्थानीय और कपकोट से भी छह प्रवासियों ने प्रस्ताव दिए हैं। उन्होंने बताया कि मदर योजना के तहत पहली बार में 1500 चूजे उपलब्ध कराए जाते हैं। जो साल में छह बैच में दिए जाते हैं। इसमें प्रोजेक्ट की टोटल लागत एक लाख 50 हजार रुपये हैं। जिसमें बैक से 90 हजार और विभाग से 60 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाती है। वहीं इनोवेटिव प्रोजेक्ट के लाभार्थियों को साल में 400-400 चूजे उपलब्ध कराए जाएंगे। जो दो बैच में दिए जाएंगे। बताया कि प्रत्येक ब्लॉक से से 63.60 लाख की आय सृजन की जाएगी। डीएम ने लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए योजनाओं की पूरी जानकारी देने को कहा। प्रतीक्षा सूची में शामिल प्रस्तावों को भी योजना का लाभ दिलाने के लिए पशुपालन निदेशक को पत्र लिखने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ डीडी पंत, डीडीओ केएन तिवारी, अपर परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, लीड बैंक अधिकारी एमएस पांगती, डीपीआरओ रामपाल सिंह, एएमए अरुण बर्थवाल आदि मौजूद रहे।
उमेश और जगदीश का प्रस्ताव पास:
बागेश्वर। जिला पशुधन समिति की बैठक में मदर पोल्ट्री यूनिट के लिए प्राप्त आवेदनों में जिलाधिकारी ने गरुड़ ब्लॉक से लोहार तल्ली गांव के उमेश कुमार और कपकोट से पोलिंग गांव के जगदीश चंद्र के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की। इसके अलावा इनोवेटिव पोल्ट्री प्रोजेक्ट के लिए दोनों ब्लॉकों से 100-100 लाभार्थी चुने गए।