January 31, 2026

बागेश्वर में सड़क धंसने से कलमठ में गिरी कार , बाल 2 ग्राम प्रधान

बागेश्वर। कपकोट से बीडीओ को क्षेत्र की समस्या बताकर लौट रहे ग्राम प्रधानों समेत चार लोगों की जान सड़क धंसने से सांसत में आ गई। उडियार के पास उन्होंने किसी तरह कार से कूदकर जान बचाई। कलमठ पर सड़क धंसने से कार खाई में गिर गई। सूचना के बाद क्षेत्रीय विधायक बलवंत सिंह भौर्याल ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। उन्होंने कहा कलमठ की जगह पुलिया बनाई जाएगी। फिलहाल पत्थर और जाल के सहारे मार्ग वाहन चलाने लायक बना दिया जाएगा। कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने फोन पर बताया कि मंगलवार को दुग-नाकुरी तहसील के कई ग्राम प्रधान क्षेत्र की समस्याओं को लेकर कपकोट ब्लॉक मुयालय गए थे। उन्होंने बीडीओ को मनरेगा समेत कई समस्याओं से अवगत कराया। लौटते समय जैसे ही वह उडियार के पास पहुंचे कलमठ के पास सड़क धंसने लगी। सड़क के मलबे के साथ उनकी कार भी बेकाबू होने लगी। कार में बैठे रीमा के ग्राम प्रधान नरेंद्र कोहली, वड्यूड़ा के कुंदन भारती के अलावा रोजगार सेवक समेत एक और सवारी ने किसी तरह कार से कूदकर जान बचाई। बाद में कार कलमठ के स्लैब के साथ नीचे गिर गई। उन्होंने बताया कि बालीघाट-धरमघर मोटर मार्ग बदहाल हो गई है। उसे देखने वाला कोई नहीं है। चिडग़ गधेरे के पास कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। सरकार बयानबाजी के अलावा कुछ नहीं कर रही है। बुधवार को क्षेत्रीय विधायक बलवंत सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मौके से ही लोनिवि और पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को फोन कर जल्द बंद मार्ग खोलने के निर्देश दिए। भौर्याल ने कहा कि उडियार में कलमठ ध्वस्त होने से मार्ग बाधित हो गया है। फिलहाल पत्थर और जाली बनाकर मार्ग में वाहन चलाए जाएंगे। बाद में यहां पर पुलिया का निर्माण कराया जाएगा। इसके बाद भौर्याल किड़ई गांव जाकर आपदा प्रभावित किशन राम से मिले। उन्हें हर संभव सहायता देने का भरोसा दिया।