January 31, 2026

बागेश्वर में बारिश से दो दर्जन मोटर मार्गों पर यातायात ठप्प

बागेश्वर। जिले में हो रही मानसूनी बारिश का कहर सड़कों पर टूटा। भूस्खलन, मलबा और धंसाव से दो दर्जन मोटर मार्गों पर यातायात ठप हो गया। विभागीय जेसीबी की मदद से बुधवार शाम तक दो सड़कों को खोला गया। 22 सड़कों पर अब भी यातायात बाधित है। इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की मुश्किल बढ़ गई हैं। हालांकि प्रशासन लगातार सड़कों को खोलने के प्रयास में जुटा है। मंगलवार की शाम से जिले में मानसूनी बारिश का दौर जारी है। जिला मुयालय सहित सभी तहसीलों में बारिश हो रही है। जिसका असर सड़कों पर भी देखने को मिल रहा है। कपकोट तहसील की सड़कें बारिश से सबसे अधिक प्रभावित हुई हैं। रात भर बारिश के बाद बागेश्वर-कपकोट मोटर मार्ग गोलना के पास बंद हो गया था। जिसे सुबह छह बजे बाद यातायात के लिए खोला जा सका। पीएमजीएसवाई की कपकोट-काफलीकमेड़ा और खड़लेख-भनार रोड भी बुधवार दोपहर तक बंद रही। जिन्हें विभागीय जेसीबी की मदद से खोल दिया गया। बारिश के कारण बंद सड़कों में कपकोट-शामा-तेजम, बालीघाट-रीमा, दूणी-सुकंडा, भयूं-गडेरा, धरमघर-सनगाड़, शामा-लीती, सूपी-तलाई, शामा-नौकोड़ी, कपकोट-कर्मी, लीती-गोगिना, धमरघर-माजखेत, तोली, धपोली-जेठाई, बागेश्वर-तिलसारी-सिमतोली, माजखेत-चेटाबगड़, बालीघाट-दोफाड़-धरमघर, डंगोली-सलानी, जखेड़ा-डाकघाट, रिखाड़ी-वाछम और कपकोट-लीली प्रमुख हैं। इनमें से कुछ सड़कें एक सप्ताह से बंद पड़ी हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन बाधित होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश और बदहाल सड़कों ने उनकी मुश्किल बढ़ा दी है। अधिकांश सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। जिसके चलते लोग जरूरी काम से तहसील या जिला मुयालय भी नहीं आ पा रहे हैं।