January 30, 2026

स्वरोजगार योजना के ऋण प्राथमिकता से उपलब्ध कराएं बैंक: सीडीओ

बागेश्वर। सीडीओ डीडी पंत ने कहा कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए बैंकों को अहम भूमिका निभानी होगी। उन्होंने बैंकर्स से सरकार से संचालित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए दिए जा रहे लोन का प्राथमिकता से उपलब्ध कराने को कहा। इस काम में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए। विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय पुनरीक्षण सह जिला सलाहकार एवं समन्वय समिति और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना की मासिक समीक्षा बैठक हुई। सीडीओ पंत ने समीक्षा करते हुए अधिकारियों से स्वरोजगार के लिए प्राप्त आवेदनों को जल्द बैंकों को उपलब्ध कराने को कहा। सभी बैंकर्स से 15 दिन के भीतर उसकी जांच व परीक्षण कर लाभार्थी को लोन उपलब्ध कराने को कहा। किसी आवदेन में कमी होने पर संबंधित लाभार्थी और विभाग को उपलब्ध कराकर जल्द निराकरण करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बैंक और विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने और लोक कल्याणकारी योजनाओं का पात्र लाभार्थी तक पहुंचाने को कहा। 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए पशुपालन, कृषि, उद्यान व उद्योग के आवेदनों को औपचारिकता पूरी कर लोन मुहैया कराने व ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर अधिकाधिक लोगों को लाभ दिलाने के भी निर्देश दिए। बैठक में लीड बैंक अधिकारी एमएस पांगती, अपर परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, सीवीओ डॉ. उदय शंकर, महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल, मुय कृषि अधिकारी वीपी मौर्य, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति चंद्र आर्या सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। एनआरएलएम में 27 आवेदकों को मिला लोन:बागेश्वर। अपर परियोजना निदेशक डीआरडीए ने बताया कि योजना के तहत 189 आवेदन बैंकों को भेजे गए थे। जिसमें 27 स्वीकृत हुए हैं। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 307 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे। जिसमें 282 को बैंकों को भेजा गया। 67 आवेदनों को बैंक ने स्वीकृत किया। 19 को लोन उपलब्ध करा दिया गया है। वीर चंद्र सिंह गढ़वाली योजना के तहत वाहन मद में छह और गैर वाहन मद में चार सहित कुल 10 आवेदन बैंकों को भेजे गए हैं। वहीं दीनदयाल होम स्टे योजना के तहत भी दो आवेदन पत्र बैंक को भेजे गए हैं।

You may have missed