कौसानी-बैजनाथ मोटर मार्ग व चौड़ीकरण का काम शुरू
बागेश्वर। कौसानी-बैजनाथ मोटर मार्ग के दिन अब जल्द बहुरेंगे। क्षेत्रीय विधायक चंदन राम दास ने इसके चौड़ीकरण और डामरीकरण का शुभारंभ किया है। उन्होंने कार्यदायी संस्था को समय पर गुणवत्ता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं। पनगडिय़ा बैंड पर बुधवार को हुए कार्यक्रम में विधायक दास ने कहा कि सड़कों के निर्माण के लिए लोगों का सहयोग जरूरी है। कौसानी-बागरी- तल्लाडोबा और लखनी-बंगलातोक ग्राम सभा ऐराड़ी की सड़कें स्वीकृत होने के बावजूद ग्रामीणों के विवाद से नहीं बन पा रही हैं। गरुड़-मटेना-कंसारी मार्ग भी विवाद के भेंट चढ़ गई है, जबकि यह मार्ग गरुड़ बाइपास के तौर पर उपयोग में आ सकती थी। जब तक लोग सहयोग नहीं करेंगे तब तक सड़क का लाभ नहीं ले पाएंगे। सरकार गांव-गांव तक सड़क पहुंचाने को संकल्पबद्ध है। अध्यक्षता करते हुए ब्लॉक प्रमुख हेमा बिष्ट ने कहा कि कौसानी-बैजनाथ का चौड़ीकरण और डामरीकरण होने से क्षेत्र के लोगों के अलावा पर्यटकों को भी इसका लाभ मिलेगा। भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट ने सभी से विकास में सहयोग की अपील की। इस मौके पर गरुड़ मंडल अध्यक्ष हरीश रावत, सांसद प्रतिनिधि घनश्याम जोशी, जिपं सदस्य जनार्दन लोहुमी, बीडी जोशी, जगदीश आर्य, बीडीसी सदस्य नंदन मेहरा, जगदीश भंडारी, वृक्ष मित्र दिनेश लोहनी, मनोज जोशी, चंदन नेगी, थ्रीश कपूर, बहादुर सिंह कोरंगा मौजूद रहे।