December 23, 2024

गोल्डन कार्ड बनाने में आ रही तकनीकी समस्याओं में त्वरित सुधार करें : डीएम

बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार ) जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने विगत दिवस जिला कार्यालय में जनपद बागेश्वर में संचालित प्रमुख कार्यक्रमो के कार्यान्वयन संबन्धित मुद्दो पर कृषि, स्वजल, समाज कल्याण, स्वास्थ, बाल विकास आदि विभागो की समीक्षा बैठक की । बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागो को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा जो भी कल्याणकारी योजनाये चलार्इ जा रही है उनका उचित तरीके से कार्यान्वयन करने के साथ प्रत्येक माह का लक्ष्य समय पर पूर्ण करने को कहा। जिलाधिकारी ने कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान सॉयल हैल्थ कार्ड व उपयोगिता प्रमाण पत्र की जानकारी लेते हुए कहा कि शेष बचें हुए लोगो को शीघ्र सॉइल हैल्थ कार्ड देते हुए लक्ष्य के सापेक्ष कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये, और कहा कि उपयोगिता प्रमाण पत्र भी समय पर प्रषित किये जाय। स्वजल की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबन्धन के अन्तर्गत किये गये कार्यो की समीक्षा की इस सम्बन्ध में स्वजल द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया कि स्वच्छ भारत मिशन सर्वेक्षण 2012 के आधार पर लक्ष्य के सापेक्ष कार्य पूर्ण हो चुका है तथा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्घन के अंन्तर्गत जनपद मे कुल 205 ग्राम पंचायतो का चयन किया गया है जिसमे 65 ग्राम पंचायतो पर कार्य चल रहा है शेष 139 ग्राम पंचायतो में डीपीआर निर्माण का कार्य 15 स्वंय सेवी संस्थाओं के द्वारा किया जा रहा है, इस सन्दर्भ में जिलाधिकारी ने डीपीआर का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करने हुए लक्ष्य के सापेक्ष कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिये। समाज कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि छात्रवृत्ति का पैसा समय पर देते हुए उपयोगिता प्रमाण पत्र समय पर प्रेषित करने के निर्देश दिये। स्वास्थ विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण का लक्ष्य पूर्ण होने साथ प्रधानमंत्री स्वास्थ बीमा योजना के अन्तर्गत बनने वाले गोल्डन कार्ड में आने वाली तकनीकि दिक्कतो को शीघ्र ठीक करें ताकि इस योजना का लाभ पात्र व्यक्ति को मिल सके। जिलाधिकारी ने बाल विकास की समीक्षा के दौरान केन्द्र सरकार की महत्वाकांशी योजना पोषण अभियान की जानकारी ली जिस पर कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम के संचालन के लिए प्रत्येक आंगनबाडी केन्द्रो को स्मार्ट मोबार्इल फोन दिया जाना है जिसकी खरीद प्रक्रिया निदेशालय स्तर पर चल रही है और इसके सफल कार्यान्वयन के लिए जनपद में जिला व ब्लॉक स्तर संसाधन समूह का गठन किया जा चुका है, इस सन्दर्भ में जिलाधिकारी ने कहा कि निदेशालय स्तर पर होने वाले कार्यो के लिए यथाशीघ्र पत्र व्यवहार किया जाय तथा संसाधन समूह को उचित प्रशिक्षण दिया जाय ताकि इस कार्यक्रम के कार्यान्वयन में किसी तरह की परेशानी न हो। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एस.एस.एस.पांगती, उपजिलाधिकारी काण्डा रिकू बिष्ट, समाज कल्याण अधिकारी एन.एस.गस्याल, कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास राजेन्द्र प्रसाद विष्ट, डॉ एन.एस.टोलिया, गिरिजा शंकर भट्ट, कैलाश भट्ट आदि उपस्थित थें।