December 23, 2024

बागेश्वर में भिक्षावृत्ति करते एक गिफ्तार

बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार) दीपावली के अवसर पर आज बागेश्वर बाजार में भीड़-भाड़ हो रही थी। इसी दौरान एक व्यक्ति काले कपड़े पहने हाथ मे कमंडल लेकर भीड़- भाड़ मे भीख माँगते हुए दिखायी दिया। इस परएसआई कैलाश बिष्ट , कानि.202 नरेन्द्र गोस्वामी भीख मांग रहे व्यक्ति राजू S/O गुडंली R/O चोरकटवा ,सिटकहना श्रावस्ती (U.P.) इसे पकड़ कर थाने लाये और इसके खिलाफ FIR NO. 63 /18 धारा -9/18 उ.प्र.भिक्षावृत्ति अधि. 1975 अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस ने बताया कि उसे न्यायालय पेश किया जायेगा ।