पुलिस ने दी पटाखा व्यापारियों को हिदायत
बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार ) आज कोतवाल बागेश्वर द्वारा पटाखा बाजार सरयू बगड़ जाकर निरीक्षण किया गया सुरक्षा व्यवस्था संबंधी जानकारी ली गई सभी पटाखा व्यापारियों की मीटिंग लेकर आवश्यक हिदायत दी गई |पटाखा बाजार में कोई भी धूम्रपान न करें|लिखा हुआ बोर्ड लगाएं की पटाखा खरीदने वाले दिवाली वाले दिन रात्रि में 8:00 बजे से 10:00 बजे तक ही पटाखा जलाएं|सभी पटाखा विक्रेता अपनी दुकान पर पानी और रेता अनिवार्य रूप से रखें|