जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर को मिले स्वच्छ जल : डीएम
बागेश्वर । जनपद के प्रत्येक घर में स्वच्छ जल प्रर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने के लिए यह सुनिश्चित किया जाय कि इसके लिए एक मजबूत रणनीति के तहत कार्य किया जाय, यह बात जिलाधिकारी विनीत कुमार ने जिला कार्यालय सभागार में आयोजित जल जीवन मिशन बैठक की समीक्षा करते हुए कही। जिलाधिकारी द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत वर्ष 2024 तक प्रत्यके घर को स्वच्छ पेयजल कनैक्शन दियें जाने हेतु जनपद में वर्षवार रूप में बनायी गयी रणनीति एवं उसकी प्रगति की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्य करने वाली जल निगम, जल संस्थान व स्वजल जैसी संस्थाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि वर्ष 2020-21 हेतु जनपद अंतर्गत निर्धारित कियें गयें कुल 116 राजस्व गांवों के 7272 के लक्ष्य को अनिवार्य रूप से प्राप्त किया जाय, इस हेतु चयनित किये गयें एनजीओ के माध्यम से गांवों का सर्वेक्षण कराते हुए विलेज एक्शन प्लांन व डीपीआर आदि का कार्य निर्धारित समयावधि में तैयार करते हुए योजना की धनराशि स्वीकृति हेतु शासन को प्रेषित किया जाय, एवं शासन से धनराशि स्वीकृत होने के उपरान्त तत्काल कार्य शुरू करने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाय।जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन अंतर्गत किये जाने वाले कार्यो की गुणवत्ता एवं उनकी उपादयता आदि का मूल्यांकन ग्रामीण निगरानी समिति आदि के माध्यम से अनिवार्य रूप से कराने के भी निर्देश दियें, ताकि योजना के धरातली स्वरूप को जाना जा सकें एवं उसके अनुरूप आवश्यक कार्यवाही की जा सकें। उन्होने कहा कि जल जीवन मिशन जैसी महत्वपूर्ण योजना बागेश्वर जैसे पाहडी जनपद के लिए अंत्यंत महत्वपूर्ण हैं, इसके सफल धरातली क्रियान्वयन के माध्यम से जहां एक ओर प्रत्येक घर को स्वच्छ जल प्रर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जा सकेगा वहीं दूसरी ओर इससे मितव्ययता एवं कार्य की गुणवत्ता को भी बढावा मिलेगा। इसलिए यह आवश्यक हैं कि योजना के संचालन हेतु जल निगम, जल संस्थान व स्वजल तीनों विभाग पूर्णत: र्इमानदारी के साथ अपने वार्षिक लक्ष्य के अनुरूप गुणवत्तापरक रूप में कार्य करें, ताकि जनपद हेतु वर्ष 2024 के दीर्घकालीक लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकें। उन्होने योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि साप्ताहिक रूप से इस महत्वपूर्ण योजना की समीक्षा कर योजना की प्रगति आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए यह सुनिश्चित करें कि संबंधित सभी विभाग गुणवत्तापरक रूप में कार्यो का संपादन करे। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दियें कि योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए ठीक प्रकार से सर्वे एवं प्लानिंग की जाय तथा उपलब्ध जल स्रोतो के अनुसार ही कार्ययोजना तैयार करें तथा इससे लाभान्वित होने वाले तोको का भी पूर्ण विवरण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने यह भी निर्देश दियें कि वन क्षेत्रान्तर्गत जल स्रोतो से गांव को पानी उपलब्ध कराने के लिए वन विभाग को नोडल बनाया जाय। उन्होने यह भी निर्देश दियें कि योजनाओं के लिए तैयार कियें गयें प्राकंलन का तकनीकि परीक्षण समिति से भी अनिवार्य रूप से परीक्षण कराया जाय।समीक्षा बैठक में अपर परियोजना निदेश शिल्पी पंत ने जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि जल जीवन मिशन अंतर्गत वर्ष 2020-21 से वर्ष 2023-24 तक विस्तृत कार्य योजना का निर्माण किया गया हैं जिसमें वर्ष 2024 तक 52156 परिवारों को इस योजना अंतर्गत आच्छादित किया जाना प्रस्तावित है। जिसमें जल निगम द्वारा 26879, जल संस्थान द्वारा 8635 तथा स्वजल द्वारा 16642 परिवारों को आच्छादित किया जायेगा। वहीं वर्ष 2020-21 के लिए जनपद में 7272 कनेक्शन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं, जिसमें जल निगम द्वारा 40 राजस्व ग्राम में 03 हजार, जल संस्थान द्वारा 39 राजस्व ग्रामों में 2538 तथा स्वजल द्वारा 37 राजस्व ग्रामों में 1734 कनेक्शन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं, इसके सापेक्ष जल निगम द्वारा 1317, जल संस्थान 750 तथा स्वजल द्वारा 34 लोगो को इस प्रकार अब तक 2101 लोगो इस योजना से लाभावित किया गया हैं, तथा शेष को लाभान्वित किये जाने की प्रक्रिया जारी है। बैठक में 66 पेयजल योजनाओं का प्राकंलन प्रस्तुत किये गयें जिसमें जल निगम की 42 योजनाओं के लिए 2682.18 लाख, जल संस्थान के 15 योजनाओं के लिए 265.37 लाख तथा स्वजल की 09 योजनाओं के लिए 228.58 लाख की धनराशि का प्राकलन प्रस्तुत किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डी0डी0पंत, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बी0डी0जोशी, प्रभागीय वनाधिकारी बी0एस0शाही, उपजिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, डॉ0 एन0एस0टोलिया, मुख्य कृषि अधिकारी वी0पी0मौर्या, अध0अभि0 जल संस्थान एम0के0टम्टा, पेयजल निगम सीपीएस गंगवार, ग्रामीण निर्माण विभाग रमेश चन्द्रा, सिंचार्इ ए0के0जॉन, दरवान सिंह बिष्ट, किशन सिंह मलडा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।