ठेकेदार संगठन कर रहा खुली निविदाएं लगाने की मांग
उत्तरकाशी। जल जीवन मिशन योजनाओं के अंतर्गत ग्राम पंचायत में पेयजल योजनाओं के निर्माण कार्यो एवं पुनर्निर्माण कार्यो में खुली निविदाएं लगाने की मांग को लेकर पुरोला के ठेकेदार संगठन ने एसडीएम के माध्यम से मुयमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। उन्होंने शीघ्र ही खुली निविदाएं न लगानें पर आंदोलन की चेतावनी दी।मुयमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में ठेकेदारों ने कहा कि प्रदेश भर में जल संस्थान, जल निगम तथा स्वजल विभागों में शासन के निर्देशों के अनुसार जल जीवन योजनार्तगत ग्रामीण क्षेत्रों में कराये जाने वाले पेयजल योजनाओं में निमार्ण कार्यों के संपादन को निविदाएं आमंत्रित न कर सीधे ग्राम पंचायत में प्रधानों व क्षेत्र पंचायतों से करवाई जा रही है, जो सरासर नियम विरुद्ध है और क्षेत्र के ठेकेदारों के साथ अन्याय है। कहा कि ठेकेदार संगठन प्रदेश के पेयजल समेत लोनिवि, सिंचाई, पीएमजीएसवाई आदि तमाम निमार्णदाई संस्थाओं में निविदाओं के आधार पर कार्य करते हैं। जबकि शासनादेश के अनुसार प्रत्येक विभाग में निमार्ण निविदाओं के साथ ही लाखों रूपये जीएसटी कटता है। जिससे सरकार को अछा राजस्व भी प्राप्त होता है। वहीं निर्माण कार्यों में ठेकेदारों के अनुभव एवं कार्यकुशलता का लाभ योजनाओं के निर्माण में मिलेगा और गुणवत्ता बनी रहेगी। जबकि प्रधान व पंचायत संगठन जल जीवन मिशन के अंर्तगत जल संस्थान, जल निगम व स्वजल विभागों में पेयजल निमार्ण कार्यों को बगैर निविदाओं के करानें की मांग कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में तमाम विभागों में पंजीकृत ठेकेदार जिनका प्रत्येक वर्ष लाखों रूपये जीएसटी कटता है बेरोजगार हो जायेंगे। इस मौके पर ठेकेदार संगठन के अध्यक्ष मदन नेगी, मोहब्बत सिंह नेगी, सुनील कुमार, मोहन सिंह, एलम सिंह, रमेश पैन्यूली, जयवीर सिंह, चतर सिंह, बहतर सिंह, मोहन लाल, दीपक, राजेश, करण सिंह, विनोद, राजेंद्र सिंह आदि ठेकेदार मौजूद थे।