अवैध पेयजल कनेक्शन काटने गई टीम का विरोध
बागेश्वर। मंडलसेरा के उत्तरी वार्ड में जल संस्थान ने अवैध कनेक्शन काटने के लिए अभियान चलाया। इस दौरान विभाग की टीम को उपभोक्ताओं का विरोध झेलना पड़ा। नाराज उपभोक्ताओं ने विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने विभाग के कनेक्शने देने की बजाय काटने पर नाराजगी जताई। वार्ड के सभी लोगों को वैध तरीके से पानी का कनेक्शन देने की मांग की। मंडलसेरा उत्तरी वार्ड में पेयजल आपूर्ति के लिए 2015 में सिगड़ी गधेरे से पेयजल योजना बनाई गई थी। इसका टैंक बानरी में बनाया गया है। इस योजना से उत्तरी वार्ड की करीब 2500 की आबादी को पानी मिलता है। टैंक निर्माण के बाद विभाग ने उपभोक्ताओं को कनेक्शन भी दिए थे। इसके बाद से कोई नया कनेक्शन नहीं दिया गया। वार्ड में आबादी लगातार बढ़ रही है। इसके बावजूद नए कनेक्शन नहीं दिए जा रहे हैं। इसके चलते कई उपभोक्ताओं ने घर के पास से गुजर रही पाइप लाइन से कनेक्शन जोड़ दिए। जिन्हें काटने के लिए शनिवार को जल संस्थान की टीम वार्ड पहुंची। उन्होंने दो दर्जन से अधिक अवैध संयोजन काटे। कनेक्शन काटने के दौरान वहां वार्ड के उपभोक्ता भी धमक गए। सभासद कैलाश आर्या के नेतृत्व में उन्होंने विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया और कनेक्शन काटने पर नाराजगी जताई। सभासद आर्या ने बताया कि लगातार विभाग से मांग करने के बावजूद वार्ड में नये कनेक्शन नहीं दिए जा रहे हैं, जबकि हर साल विभाग की टीम संयोजन काटने पहुंच जाती है। कहा कि उपभोक्ता कनेक्शन लेकर बिल देने को तैयार हैं, लेकिन विभाग उनकी सुन नहीं रहा है। उन्होंने जल्द वार्ड के सभी लोगों को पर्याप्त पानी नहीं दिए जाने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी। इस मौके पर मीना बोरा, विमला देवी, गीता मेहता, रेनू, मंजू देवी, इंद्र कुमार, रविंद्र कुमार, हरीश राम आदि मौजूद रहे।
मंडलसेरा में अवैध कनेक्शन काटने को विभाग ने अभियान चलाया है। सिगड़ी गधेरे से बनी पेयजल योजना की क्षमता के अनुरूप कनेक्शन पहले ही दिए जा चुके हैं। विभाग वार्ड के लिए नई पेयजल योजना बना रहा है। इसके बाद क्षेत्र के लोगों की दिक्कत दूर हो जाएगी।
– एमके टटा, ईई जल संस्थान, बागेश्वर।