धीरेंद्र प्रताप 12 नवम्बर से गढ़वाल दौरे पर
देहरादून ( आखरीआंख समाचार ) कांग्रेस के नवनियुक स्टार प्रचारक व पूर्व राज्य मन्त्री धीरेन्द्र प्रताप 12 नवंबर से पौडी गढ़वाल जनपद के कोटद्वार, दुगड्डा ,सतपुली और पौड़ी नगर निकाय क्षेत्रों के पार्टी प्रत्याशियांे के पक्ष मंे अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। वे अगले दिन 13 नवबर को श्रीनगर होते हुए रूद्रप्रयाग, गोचर, कर्णप्रयाग, गैरसैंण,नन्दप्रयाग से होते हुए रात्रि विश्राम गोपेश्वर करेंगे। अगले दिन 14 नवबंर को वे नगरपंचायत पीपलकोटी, नगर पालिका जोशीमठ से नगर पालिका टिहरी, नगर पालिका चंबा व वहां से नरेन्द्रनगर से ऋषिकेश होते हुए हरिद्वार पहुंचंेगे। प्रचार के अंतिम दिन 16 नवबंर को वे रूद्रपुर व हल्द्वानी का दौरा करंेगे।