कपकोट पुलिस ने एक व्यक्ति को 30 लीटर कच्ची शराब के साथ किया गिरफ्तार
बागेश्वर । श्री मणिकांत मिश्रा, पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर द्वारा जनपद में अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों को अभियान (नशा मुक्त बागेश्वर) चलाकर तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया है।
उक्त क्रम में श्रीमती संगीता, क्षेत्राधिकारी कपकोट के पर्यवेक्षण में दिनांकः 06-12-2020 को थाना प्रभारी कपकोट उ0नि0 श्री अविनाश मौर्य के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत शान्ति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान मुखबिर की सूचना पर बाबे बैण्ड (मुनार) के पास संदिग्ध व्यक्ति दरबान सिंह से पूछताछ किये जाने पर उक्त के कब्जे से 30 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी। कच्ची शराब ले जाने के सम्बन्ध में दरबान सिंह के पास कोई लाइसेन्स/कागजात नहीं थे, जिस पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी दरबान सिंह को मौके से कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया तथा उक्त के विरूद्ध कच्ची शराब की तस्करी करने पर थाना कपकोट में मु0अ0सं0- 103/20, धारा-60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।