July 3, 2024

वोटरों से किया नजूल भूमि के निस्तारण का वादा

रूद्रपुर ( आखरीआंख समाचार ) भाजपा के मेयर प्रत्याशी रामपाल सिंह ने कृष्णा कालोनी, रेशम बाड़ी एवं एलायंस कालोनी में घर घर जाकर धुंआधार जनसंपर्क किया और लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान आयोजित नुक्कड़ सभाओं में मेयर प्रत्याशी रामपाल सिंह सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की।
नुक्कड़ सभाओं में मेयर प्रत्याशी रामपाल सिंह ने वह जनसेवा के मकसद से राजनीति में आये हैं। रूद्रपुर का सर्वांगीण विकास मेरा मिशन है। मेरी पहली प्राथमिकता नजूल भूमि पर मालिकाना हक दिलाना है। उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से अगर मैं मेयर बना तो मेयर का कार्यभार तो ग्रहण करूंगा लेकिन जब तक नजूल भूमि पर मालिकाना हक नहीं दिला देता तब तक मेयर की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा। भरत की तरह राजपाठ संभालूंगा लेकिन मेयर की कुर्सी पर नही बैठूंगा। उन्होनें कहा कि कूड़ा निस्तारण करने के लिए विदेशों में अध्ययन करके वैज्ञानिक विधि से कूड़े की रिसाईकिलिंग कराई जायेगी और कचरे से कंपोस्ट खाद तैयार करके इसका उपयोग किसानों की फसल बढ़ाने के लिए किया जायेगा। रूद्रपुर में अभी तक कोई भी ऐसा पार्क नहीं है जिसमें परिवार के साथ वहां कुछ समय बिता सकें। मैं चाहता हूं शहर में एक ऐसा पार्क बनाऊं जो एक पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित हो। शहर को जाम से मुत्तिफ दिलाने के लिए स्थाई पार्किंग की व्यवस्था करना भी मेरी प्राथमिकता में शामिल है। इस दौरान नुक्कड़ सभाओं को भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, भाजपा नेता सतीश जल्होत्र, हरीश जल्होत्र, गुरदीप गावा, उत्पल दीक्षित, धीरेश गुप्ता आदि ने भी संबोधित किया। उन्होनें कहा कि नजूल भूमि के मुद्दे का निस्तारण प्राथमिकता से किया जायेगा। सरकार इस मामले को लेकर गंभीर है।उन्होंने कहा कि नजूल के मुद्दे पर हम किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। नजूल की समस्या कांग्रेस की देन है। यह सब कुछ कांग्रेस ने अपनी पिछली हार का बदला आम जनता से लेने के लिए साजिश के तहत किया है। उन्होने लोगों से भाजपा के पक्ष में भारी मतदान की अपील की। इस दौरान विधायक राजकुमार ठुकराल, पूर्व जिलाध्यक्ष उत्तम दत्ता, ,वरिष्ठ भाजपा नेता वेद ठुकराल,ललित मिगलानी, विजय फुटेला, कुसुम दीक्षित, किरन राठौर, तरूण दत्ता, मनमोहन सिंह,हिमांशु शुक्ला, प्रकाशधामी, मुकेश पाल, अंकित चन्द्रा, गोपी सागर, रामलता, रानी, बिट्टðूॅ दिवाकर, सरोज मौर्या, विरेन्द्र पाल, मौर्या, नेत्र पाल मौर्या, रामप्रकाश गुप्ता, नत्थू लाल गुप्ता, बिट्टðॅ शर्मा, चंद्रपाल कोली, रघुवर गुप्ता, रतन लाल पाल, भूखन लाल, सतीश कोली, कमलेश, जानू मोर्या आदि मौजूद थे।