December 23, 2024

डीएम ने किया सीएमओ कार्यालय का औचक निरीक्षण

बागेश्वर। जिलाधिकारी विनीत कुमार ने शनिवार की देर शाम सीएमओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। यहां कोरोना वैक्सीनेशन की व्यवस्था जांची। उन्होंने कहा कि पहले चरण में जिले में 20 प्रतिशत वैक्सीन मिलने की उमीद है। पहले चरण में जिले के स्वास्थ्य कर्मियों के साथ अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण कर कोरोना वैक्सीन के लिए उपयोग में लाए जाने वाले वैक्सीन कंटेनर, भंडारण के लिए उपयोग किए जाने वाले उपकरण एवं वैक्सीनेशन जांची। इसके बाद जिले में चिह्नित किए जाने वाले विभिन्न वैक्सीनेशन केंद्रों आदि की जानकारी ली। प्रथम चरण में जिले की आबादी के 20 प्रतिशत को वैक्सीनेशन से आछादित किया जाना प्रस्तावित है। इसके तहत 50 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों आदि को वरीयता दी जानी है। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान जनपद में कोरोना की वैक्सीनेशन के लिए डीडीओ, एसडीएम बागेश्वर एवं स्वास्थ विभाग की संयुक्त टीम को सोमवार तक जनपद अंतर्गत कोरोना वैक्सीनेशन के केंद्रों का चिह्नीकरण का कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, सीएमओ डॉ. बीडी जोशी, डीडीओ केएन तिवारी, एसडीएम योगेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।