December 23, 2024

सत्तारूड़ भाजपा के कई विधायक कांग्रेस के संपर्क में..जल्द थामेंगे दामन: डॉ. इंदिरा हृदयेश

हल्द्वानी। नेता प्रतिपक्ष व प्रदेश की वरिष्ठ नेता डॉ. इंदिरा हृदयेश ने अपने बयान से प्रदेश के सियासी महकमे में हलचल पैदा कर दी है। उन्होंने कहा है कि सत्तारूड़ भाजपा के कई विधायक कांग्रेस के संपर्क में हैं। वे जल्द ही पार्टी का दामन थामेंगे। कुमाऊं व गढ़वाल दोनों मंडल से यह विधायक आते हैं। इंदिरा के इस बयान ने चुनाव से एक साल पहले उत्तराखंड की राजनीति को गरमा दिया है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस में इस तरह के किसी भी निर्णय को लेने का हक पार्टी हाइकमान को है। आलाकमान तक यह बात पहुंचाई जाएगी।
शीतकालीन सत्र से ठीक पहले देहरादून में कांग्रेस ने सड़कों पर उतरकर एकजुटता का संदेश देने की कोशिश की थी। इसके बाद विधानसभा में भी किसान, बढ़ती बरोजगारी व भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस के 11 विधायकों ने सरकार को घेरने की पुरजोर कोशिश की। वहीं, सत्र खत्म होने के बाद हल्द्वानी लौटी नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अब भाजपा के कुछ विधायक उनके संपर्क में है। दैनिक जागरण से फोन पर हुई बातचीत में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस में आने की सोच रहे विधायक दोनों मंडलों से हैं। वहीं, इंदिरा के इस बयान से प्रदेश की राजनीति में हलचल होना लाजिमी है।
प्रीतम ने बागियों को बताया था रूठा
बागियों को लेकर भी लंबे समय से कई तरह की चर्चाएं चल रही थीं। वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं की तरफ से भी इस मामले में बयान आ चुके हैं। हालांकि, पूर्व सीएम व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत का बागियों को लेकर स्टैंड अलग है। लेकिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह बागियों के प्रति सहानूभूति दिखाते हुए उन्हें रूठा हुआ तक कह गए थे।