जिले में बालश्रम रोकने को करे बड़ी छापेमारी: डीएम
बागेश्वर । बाल श्रम न केवल अपराध है बल्कि एक ऐसी मनोवृत्ति भी है जो समाज में अनेक कुरितियों को पैदा करती है। इसलिए यह अतिआवश्यक है कि बाल श्रम उन्मूलन हेतु संबंधित विभाग संयुक्त टीम बनाकर जनपद में गहन छापेमारी करें,यह बात जिलाधिकारी विनीत कुमार ने जिला कार्यालय सभागर में आयोजित बाल मजदूर उन्मूलन के लिए गठित टास्क फोर्स समिति की बैठक की समीक्षा के दौरान कही। बैठक के दौरान श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुरेश चन्द्र ने जिलाधिकारी को अवगत करााया कि जनपद में बाल श्रम से संबंधित कोर्इ मामला प्रकाश में नहीं आया है, बाल एवं किशोर श्रम की अद्यतन स्थिति हेतु जनपद में सर्वेक्षण का कार्य भी किया गया हैं। जिलाधिकारी ने श्रम प्रवर्तन अधिकारी को कढ़े निर्देश जारी करते हुए कहा कि जनपद से बाल श्रम के पूर्ण उन्मूलन हेतु वे पुलिस विभाग एवं संबंधित अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से निर्माण स्थलों, होटलों, ढाबों, खनन आदि क्षेत्रों में चैकिंग अभियान चलायें। यदि कोर्इ संस्थान बाल मजदूरी कराते हुए पाया जाता है तो उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाय। इसके लिए उन्होने परगनावार टीमों का गठन करते हुए जनपद मे संचालित रैस्टोरेंट, ढाबों एवं खनन आदि क्षेत्रों की सूची तैयार करते हुए रोस्टरवार गहन छापेमारी करने के निर्देश दियें। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रधानों एवं जनप्रतिनिधियों को पत्र प्रेषित करते हुए उनके माध्यम से बाल श्रम एवं संबंधित क्षेत्र में मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों का चिन्हिकरण कराते हुए इसकी अद्यतन सूची श्रम विभाग को प्रेषित करें इसी प्रकार अधिशासी अधिकारी नगर पालिका शहरी क्षेत्रों में उक्त कार्यवाही कर इसके संबंध में अद्यतन सूची उपलब्ध कराये। बैठक में जिलाधिकारी ने मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों के संबंध में समाज कल्याण एवं स्वास्थ विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि चिन्हिकरण बच्चों के अनुरूप कैंप का आयोजन करायें जिसमें मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों को दिव्यांग संबंधी प्रमाण पत्र दिये जा सकें, जिससे वह सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ ले सके। मानसिक दिव्यांग प्रमाण पत्र के संबंध में आयोजित कियें जाने वाले कैंप के बारे में जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को यह भी निर्देश दियें कि वे इस संबंध में सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी एवं राष्ट्रीय मानसिक दिव्यांग संस्थान हैदराबाद से संपर्क करते हुए सर्जन आदि की टीम की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करे। उन्होंने जनपद में चार्इल्ड हैल्प लार्इन की व्यवस्था प्रारंभ करने के लिए समाज कल्याण विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि वे इस संबंध में संबंधित एनजीओ आदि से वार्ता कर जनपद में चार्इल्ड हैल्प लार्इन का संचालन कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा के दौरान उपस्थित सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दियें कि वे बैठक के दौरान दिये गयें सभी निर्देशों के संबंध में अनुपालन आख्या 15 दिन के भीतर उपलब्ध करायें। उन्होने श्रम प्रवर्तन अधिकारी को कडे निर्देश जारी करते हुए कहा कि आगामी श्रम उन्मूलन की बैठक में उनके विभाग एवं संयुक्त रूप से की गयी छापेमारी की विस्तृत रिपोर्ट अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दियें कि श्रम उन्मूलन कानूनों के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता हैं इसलिए इस संबंध में कार्यशालाओं का आयोजन कर इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाय। बैठक में अपर जिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक संगीता, डॉ0 प्रमोद, जिला पंचायत राज अधिकारी रामपाल सिंह, सदस्य बाल कल्याण समिति मोहन चन्द्र जोशी, तारा चन्द्र जोशी, अधि0अधि0नगर पालिका बागेश्वर राजदेव जायसी, संतोष जोशी सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहें।
