लंबित मामलों का जल्द समाधान करें : एसपी
बागेश्वर। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ओआर में लंबित विवेचनाओं का समय पर निस्तारण करें। इसमें हीलाहवाली कतई सहन नहीं की जाएगी। पुलिस विशेष रूप से 420 के मामलों में किसी प्रकार की कोताही न बरतें। पीडि़त को न्याय दिलाने में सहयोग करें। अपने कार्यालय में आयोजित बैठक में एसपी ने कहा कि विवेचना में गुणवत्ता लाने के लिए प्लान तैयार कर कार्रवाई करें। लंबित अभियोग विशेष रूप से धारा- 420 मामलों में वर्क आउट कर समय पर निस्तारण करें। ओआर में सीओ महेश चंद्र जोशी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर, थानाध्यक्ष बैजनाथ, चौकी प्रभारी रीमा व अन्य उपनिरीक्षक मौजूद रहे।
सेवानिवृत्ति पर दी विदाई: पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसआई नन्दा बल्लभ की सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। पुलिस विभाग में रहते एसआई नंदाबल्लभ उत्तरकाशी, देहरादून, पिथौरागढ़, नैनीताल व बागेश्वर में कुल- 38 साल साल माह की सेवा की। एसपी ने उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं जनपद से पुलिस स्मृति चिह्न भेंट कर समानित किया। उनके दीर्घायु की कामना की। इस मामले में सीओ संगीता, नंदन सिंह नेगी, मोहन जोशी, मीना रावत आदि मौजूद रहे।
