4हजार पदों के लिए पहले छह माह में भर्ती परीक्षाएं आयोजित करने की योजना
देहरादून। सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अछी खबर है। इस वर्ष उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग साढ़े छह हजार विभिन्न पदों के लिए भर्ती परीक्षाएं आयोजित करेगा। इनमें से चार हजार पदों के लिए पहले छह माह में भर्ती परीक्षाएं आयोजित करने की योजना है। इन पदों पर आयोग ने जुलाई तक चयन प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य रखा है। बाकी के ढाई हजार पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया इसके बाद शुरू की जाएगी।
इस वर्ष भर्ती परीक्षाओं की शुरुआत दस जनवरी से होगी। इस दिन आयोग आबकारी/प्रवर्तन सिपाही और ऊर्जा निगम में कनिष्ठ अभियंता के कुल 379 पदों के लिए ऑफलाइन परीक्षा आयोजित करेगा। इसके बाद शिक्षा विभाग में प्रवक्ता के 1431 पद व सहायक शिक्षक के 854 पद और ऊर्जा निगम में कनिष्ठ सहायक के 746 पद के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इन भॢतयों के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली है। इन पदों के लिए एक लाख से अधिक अयॢथयों ने आवेदन किया है। इसी वर्ष विभिन्न विभागों में एक हजार पदों के लिए चयन प्रक्रिया भी पूरी की जानी है। इन पदों के लिए आयोग लिखित परीक्षा करा चुका है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के चेयरमैन एस. राजू का कहना है कि कोरोना महामारी के कारण कई भर्ती परीक्षाओं में देरी हुई है। अब नए साल में विभिन्न विभागों में साढ़े छह हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी है। आयोग की कोशिश है कि जिन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया हो चुकी है, उनके लिए लिखित परीक्षा व साक्षात्कार की प्रक्रिया नए साल में पूरी की जाएगी।
पहाड़ में बनेंगे ऑनलाइन परीक्षा केंद्र
आयोग के चेयरमैन एस. राजू ने बताया कि दिसंबर 2020 में आयोग ने पहली बार ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की। हालांकि, संसाधनों के अभाव के चलते बड़ी भर्ती परीक्षाओं को ऑनलाइन कराना फिलहाल संभव नहीं है। पहाड़ में अभी गोपेश्वर में ही ऑनलाइन परीक्षा केंद्र है। अब अन्य पहाड़ी इलाकों में भी ऑनलाइन परीक्षा केंद्र बनाने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि आयोग एक साल में औसतन 20 परीक्षाएं आयोजित कर रहा है।